Rajasthan News: अलवर जिले के रामगढ़ में बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने मंगलवार को दोपहर बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट के घर में हुई चोरी के मामले में पुलिस के खिलाफ रैली निकाल विरोध प्रदर्शन करते हुए कोर्ट परिसर के बाहर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठ गए. बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की पुलिस की कार्यशैली के विरोध प्रदर्शन जताया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


अधिवक्ताओं का कहना है कि यदि न्यायिक मजिस्ट्रेट ही सुरक्षित नहीं है. जिसके घर में चोरी हो गई, तो आम जनता का क्या होगा. पुलिस की कार्यशैली पर यह सवाल उठते है कि रामगढ़ कस्बे में दर्जनों चोरी की घटना होने के बावजूद भी पुलिस एक भी चोरी का खुलासा नहीं कर पाई. सीनियर अधिवक्ता राजकुमार यादव ने बताया कि रामगढ़ कस्बे में चोरी की घटनाएं दिन पर दिन बढ़ती जा रही है, लेकिन रामगढ़ पुलिस एक भी चोरी का खुलासा करने में नाकाम नजर आई. 



रामगढ़ एसीजेएम कोर्ट के न्यायिक मजिस्ट्रेट के घर में 27 दिसंबर की रात्रि को चोरी की घटना हुई. अज्ञात चोरों ने न्यायिक मजिस्ट्रेट के घर में घुसकर सीसीटीवी कैमरा को बंद किया और लाखों रुपए के कीमती आभूषण चोरी कर ले गए. घटना को घाटे 11 दिन हो चुके है, लेकिन रामगढ़ पुलिस चोरी की घटना का खुलासा करने में नाकाम नजर आई. कल बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए थाना अधिकारी से मुलाकात की. लेकिन थाना अधिकारी ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया. इसी को लेकर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश व्याप्त है. इसलिए सभी बार संघ के अधिवक्ता कलम बंद हड़ताल कर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए.



दरअसल, शीतकालीन की छुट्टी में न्यायिक मजिस्ट्रेट अपने घर पर छुट्टियों में गए थे. 27 दिसंबर की रात्रि को अज्ञात चोरों ने न्यायिक मजिस्ट्रेट के घर पर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने सीसीटीवी कैमरे को बंद कर घर के अंदर प्रवेश किया और अलमारी में रखें कीमती आभूषण व कीमती सामान चोरी कर ले गए. न्यायिक मजिस्ट्रेट ने 27 दिसंबर को ही चोरी की घटना का रामगढ़ थाने पर मुकदमा दर्ज कराया. लेकिन पुलिस के पास चोरी की घटना की सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध है. सीसीटीवी फुटेज में दो चोर दीवार कूद कर भागते नजर आ रहे हैं और एक वीडियो में बाइक पर रेकी करते भी दिखाई दिए. लेकिन पुलिस इस मामले में अभी तक एक क्लू भी नहीं जूटा पाई है.



रिपोर्टर- स्वदेश कपिल


ये भी पढ़ें- राजस्थान का उल्टा पिरामिड, जिसकी भूलभुलैया से आज तक निकल नहीं पाई बारात !



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!