Alwar: CHC में अव्यवस्थाओं को लेकर दूसरे दिन भी जारी रहा सर्व समाज का धरना
Alwar News: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 23 सूत्री जनहित मांगो को लेकर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहा. इस दौरान एडवोकेट पुरुषोत्तम सैनी ने बताया कि हॉस्पिटल में कार्यरत एक डॉक्टर अलवर से आता है और हाजिरी कर चला जाता है.
Alwar, Tijara: तिजारा कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 23 सूत्री जनहित मांगो को लेकर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन सोमवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. इस अवसर पर एडवोकेट पुरुषोत्तम सैनी ने बताया कि हॉस्पिटल में कार्यरत एक डॉक्टर अलवर से आता है और हाजिरी कर चला जाता है.
इस संबंध में चिकित्सा अधिकारी रवि प्रकाश से कस्बे वासी मिले और डॉक्टर के बारे में पूछताछ की तो प्रभारी का कहना था कि डॉ प्रदीप मानसिकता से पीड़ित है इस पर लोगों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि ऐसे डॉक्टरों का क्या फायदा जो आमजन को लाभ नहीं दे सकता. लोगों ने जल्द ही उसकी जगह नए चिकित्सक को लगाने की मांग की है. जिससे आमजन को समय पर इलाज मिल सके.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में एक ही चिता पर 8 लोगों का किया अंतिम संस्कार,नए साल में हुई थी सब की मौत
इस दौरान लोगों ने कहा कि गत बजट सत्र में मुख्यमंत्री ने हॉस्पिटल के लिए जो घोषणा की वह आज तक लागू नही की गई. जिसे लेकर लोगों ने सरकार व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ रोष प्रकट किया. साथ ही लोगों ने कस्बे सहित सभी क्षेत्रवासियों से अपील की. धरना क्षेत्र में हर व्यक्ति को घंटे 2 घंटे का समय निकालकर अवश्य आना चाहिए और अपनी मांगों को बुलंद करना चाहिए.
यह भी पढ़ें- दहशत: अचानक आदमी के सामने आकर खड़ा हो गया टाइगर, फिर इस चतुराई से बचाई अपनी जान
दरअसल सीएचसी में सोनोग्राफी चालू करने व अन्य जांच मशीनें जो बन्द पड़ी है उन्हें तुरन्त प्रभाव से शुरू करने व पर्याप्त डॉक्टर्स व नर्सिंग कर्मियों की व्यवस्था की मांग करते हुए दो दिनों से अनिश्चिकालीन धरना दिया जा रहा है .
इस अवसर पर कमलेश सैनी पूर्व चेयरमैन, राकेश यादव, बनेसिंह बिधूड़ी, अनिल बंसल, अजय कुमार, विजय कुमार, बंशीधर सैनी, एडम गुर्जर,चिराग सैनी, कार्तिक सैनी, शुभम चौधरी, हरीश पालीवाल, दीपक कुमार,धर्मेंद्र सैनी,लालाराम सैनी, सुभाष यादव, ओमप्रकाश मेघवाल, पंकज कुमार, टिंकू चौधरी, दीपक शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे.