Alwar News: शहीदी दिवस पर सिख श्रद्धालुओं पर हमला, सिख समुदाय में आक्रोश, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
शहीदी दिवस कार्यक्रम से लौट रहे सिख श्रद्धालुओं के साथ युवकों ने मारपीट की, जिससे सिख समुदाय के लोगों में भारी आक्रोश फैल गया. इस घटना के विरोध में मुबारिकपुर गुरुद्वारे पर एक बैठक आयोजित की गई, जहां समुदाय के लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
Alwar News: शहीदी दिवस कार्यक्रम से लौट रहे सिख श्रद्धालुओं के साथ युवकों ने मारपीट की, जिससे सिख समुदाय के लोगों में भारी आक्रोश फैल गया. इस घटना के विरोध में मुबारिकपुर गुरुद्वारे पर एक बैठक आयोजित की गई, जहां समुदाय के लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और नौगावा थाना पुलिस ने दो दिन का समय दिया है ताकि वह आरोपियों को गिरफ्तार कर सके.
गुरुगोविंद सिंह के साहिबजादों के शहीदी दिवस कार्यक्रम से शामिल होकर लौट रहे श्रद्धालुओं पर शुक्रवार रात्रि 8 बजे मुबारिकपुर में कुछ असामाजिक तत्वों ने कार्यक्रम में विघ्न डालते हुए सिख समुदाय के युवकों के साथ मारपीट कर डाली. सूचना पर सिख समुदाय के सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए. दो समुदायों के बीच झगड़े की सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंची.
दोनों पक्षों का मामला पुलिस में शांत कर दिया. लेकिन शनिवार को घटना को लेकर सिख समुदाय के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया. वहीं घटना की सूचना पर विधायक सुखवंत सिंह भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए. दोपहर बाद मुबारिकपुर गुरुद्वारे पर इस घटना के विरोध में सिख समुदाय की बैठक आयोजित हुई. जिसमें आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्णय लिया गया. शाम को 4 बजे सिख समुदाय के लोग आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर नौगांवा थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.
गुरशरण सिंह पुत्र सरदार गोहर सिंह जाति ब्राह्मण सिख निवासी बिलासपुर ने नौगांवा थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है. रिपोर्ट में लिखा है कि शहीदी दिवस पर चेतना मार्च यात्रा निकाली जा रही थी. जोकि मुबारिकपुर से पाटा गांव की तरफ रवाना हुई. थी और बने सिंह की ढाणी पहुंची थी. जहां पर विशेष समुदाय के नसरुद्दीन, फखरुद्दीन, अजरुद्दीन, समयदिन, मोहित,जाकिर करीबन 10 से 12 लोग शहीदी चेतना यात्रा में शामिल होकर धार्मिक भावनाओं को अपमानित करने के लिए हुडदंग करने लगे. जैसे ही सिख समुदाय के युवकों ने इसका विरोध किया.
तो लाठी डंडों से उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. और महिलाओं के साथ भी बदसलूकी और लूट भी की गई .पुलिस में दी गई रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. थानाधिकारी विजेंद्र कुमार ने बताया कि गुरशरण सिंह ने थाने पर एक रिपोर्ट दी है. जिसमें 10 से 12 लोगों के खिलाफ नामजद व बाकी अन्य के खिलाफ रिपोर्ट पेश की है. जिसमें धार्मिकभावना,मारपीट, चैन लूट का आरोप लगाया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया हे और इस मामले में हर एंगल से जांच की जा रही है.