Alwar News: विधवा महिला सफाईकर्मी से अभद्रता, गलत तरीके से किया गया निलंबित, सभी कर्मियों ने की झाड़ू डाउन हड़ताल
Alwar News: खेड़ली नगरपालिका के उधार के सफाई निरीक्षक द्वारा एक विधवा महिला सफाईकर्मी से अभद्रता तथा ग़लत तरीके से निलंबित करने के बाद खेड़ली नगरपालिका के क़रीब 70 महिला पुरूष सफाई कर्मचारी झाड़ू डाउन हड़ताल पर चले गए.
Alwar News: खेड़ली नगरपालिका के उधार के सफाई निरीक्षक द्वारा एक विधवा महिला सफाईकर्मी से अभद्रता तथा ग़लत तरीके से निलंबित करने के बाद खेड़ली नगरपालिका के क़रीब 70 महिला पुरूष सफाई कर्मचारी झाड़ू डाउन हड़ताल पर चले गए.
जानकारी के अनुसार खेड़ली नगरपालिका का एक तरह से दूर्भाग्य है कि स्थायी सफाई निरीक्षक नहीं है, जिसकी एवज में फायरमैन विजय शर्मा को स्वास्थ्य सफाई निरीक्षक का कार्यभार दिया है . उनका हमेशा विवादों से रिश्ता रहा है. सफाई निरीक्षक के मलाईदार पद को लेकर वह हर स्तर पर गलत काम करता है.
शनिवार को ववली वाल्मीकि महिला सफाईकर्मी से अभद्रता तथा ग़लत तरीके से निलंबित कर दिया गया. जिसकी सुचना अन्य सफाई कर्मचारियों को लगी तो सभी सफाई कर्मचारी झाड़ू डाउन हड़ताल पर बैठ गए तथा सफाई निरीक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि सफाई निरीक्षक मनमानी करते हुए सफाईकर्मियों से गालियां तथा मारपीट तक कर देता है, दंबगई करता है .
गौरतलब है कि पूर्व में भी उक्त सफाई निरीक्षक पर ज़ब्त पोलीथीन ग़ायब करने अतिक्रमण में भेदभाव करने को लेकर कस्वेवासी लामबंद हो चुके हैं. उसके बाबजूद सफाई निरीक्षक पद पर तैनात विजय शर्मा भ्रष्ट्राचार फैला कर मनमानी करता हे. आखिर इतना सबकुछ होने पर भी उक्त सफाई निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई नहीं होना बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है.