अलवरः ATM से चोरी करते हुए पकड़ा गया चोर, पुलिस की सावधानी से बची लाखों की चोरी
Alwar news: अलवर जिले के नीमराना थाना क्षेत्र के रीको औधोगिक के मोलडिया गांव में स्थित हिटाची कम्पनी के ATM को शुक्रवार रात में बदमाशों के जरिए तोड़कर नगदी चुराने की कोशिश को नाकामयाब कर दिया.
Alwar news: अलवर जिले के नीमराना थाना क्षेत्र के रीको औधोगिक के मोलडिया गांव में स्थित हिटाची कम्पनी के ATM को शुक्रवार रात में बदमाशो के जरिए तोड़कर नगदी चुराने की कोशिश की गई. लेकिन वहीं अलवर पुलिस की सजगता से एटीएम में रखे लाखों रुपए चोरी होने से बच गए. साथ ही चोरी करने वाले बदमाशों में से एक बदमाश को पुलिस दबोचने में कामयाब हो गई. बाकी तीन से चार बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए.
यह भी पढ़ें - राजस्थान की आदिवासी छोरी 'ट्राइबल गर्ल' के नाम से हुई फेमस, देखें हॉट फोटोज
मामले को लेकर नीमराना थाना प्रभारी सुणीलाल ने बताया कि रात को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि रीको औधोगिक के मोलडिया गांव में स्थित हिटाची कम्पनी के एटीएम में कुछ हरकत होने की सूचना मिली. जिसकी जानकारी मिलते ही एक टीम गठित कर एटीएम की घेरा बंदी की. इस दौरान कुछ गतिविधि दिखी जांच करने पर कुछ लोगों को एटीएम का पास संदिग्ध अवस्था में खड़े हुआ पाया. पुलिस को देखते ही उनमें चार तो मौके पर से ही भाग गए , लेकिन वक्त रहते पुलिस की सजगता से एक युवक को हिरासत में लिया. तीन से चार बदमाश अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में कामयाब रहे.
फिलहाल हिरासत में लिऐ बदमाश से पुलिस पूछताछ की जा रही है. साथ ही भागने वालों बदमाश के लिए दबिश दी जा रही है. बता दें कि बीती वर्ष को इसी एटीएम को बदमाशों ने निशाना बना कर लाखो रूपए ले गए थे जिसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ .
खबरें और भी हैं...
देखिए राजस्थान के इस किले की खूबसूरत तस्वीरें, चारों तरफ लिपटी सफेद चादर
Sachin Pilot : सियासी पेंच के बीच 'असली पेंच' लड़ाने पहुंचे सचिन पायलट, जाने पूरा माजरा