Alwar news: राजस्थान के अलवर जिले में रात के अंधेरे में राहगीरो से लूट करने वाले तीन आरोपियों को अरावली विहार थाना पुलिस ने पकड़ा है. जिनसे आधा दर्जन से अधिक वारदात खुलने की संभावना है. जानकारी के अनुसार अलवर रेलवे जंक्शन से लगे काली मोरी फाटक के सूनसान क्षेत्र में रात को अंधेरे का फायदा उठाकर लूट करने वाले तीन बदमाशों को अरावली विहार थाना पुलिस ने पकड़ा है. जिनमें दीपक उर्फ दीपू पुत्र मंजीत सिंह निवासी गोविंदगढ़, मोहित जांगिड़ निवासी दिवाकरी मुल्तान नगर और सुधांशु निवासी वैशाली नगर कैमाल के हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़े-  जयपुर में मुखिया ने उठाया जानलेवा कदम, जूस में मिलाया था ये..


 जिन्होंने रेवाड़ी जंक्शन के मैनेजर से भी लूट की थी. अरावली विहार थाने के ASI ओमप्रकाश ने बताया कि ये तीनों युवक रात को बाइक लेकर निकलते थे. खासकर रेलवे जंक्शन के आसपास काली मोरी और मौजपुर हाउस की तरफ खड़े हो जाते थे. जब इनको कोई व्यक्ति आता दिखता ये उसे रोक लेते. फिर जबर्दस्त पैसे, पर्स व अन्य कीमती सामान लूट लेते थे.


यह भी पढ़े- सीकर में तहसीलदार ने एक व्यक्ति को बनाया मुर्गा, CCTV वीडियो हुआ वायरल, जानें क्या है मामला


 ऐसा ही मामला रेवाडी जंक्शन के मैनेजर ओमप्रसाद के साथ हुआ था. जिसका मोबाइल व नकदी लूट ली थी. उसके बाद पुलिस इन बदमाशों की तलाशी में लगी है. इनको अलग-अलग जगहों से पकड़ा है. जिन्होंने लूट की 5 वारदात कबूल की है. इनसे अभी नकदी व सामान बरामद होना बाकी है. लूटे हुए मोबाइल भी मिले हैं. बाकी लूट के सामान की बरामदगी करने के लिए पूछताछ की गई है. जल्दी कुछ अन्य खुलासे हो सकते हैं. 


यह भी पढ़े- कांग्रेस की पहली सूची से पहले अशोक गहलोत को फिर याद आई बाड़ेबंदी, विधायकों के लिए कही ये बड़ी बात