तिजारा: फैक्ट्री की मशीन में आया केबल कंपनी का मजदूर, मौके पर ही दर्दनाक मौत
Tijara, Alwar News: राजस्थान के अलवर के तिजारा के भिवाड़ी के कहरानी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कॉर्ड्स केबल कंपनी में काम करते समय एक मजदूर की मशीन में आने के कारण दर्दनाक मौत हो गई. कंपनी कर्मचारियों के द्वारा मजदूर को भिवाड़ी उप जिला स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Tijara, Alwar News: राजस्थान के अलवर के तिजारा के भिवाड़ी के कहरानी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कॉर्ड्स केबल कंपनी में काम करते समय एक मजदूर की मशीन में आने के कारण दर्दनाक मौत हो गई. कंपनी कर्मचारियों के द्वारा मजदूर को भिवाड़ी उप जिला स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
यूआईटी फेस थर्ड थानाधिकारी कुशाल सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के शमशाबाद फर्रुखाबाद का रहने वाला निजाम (29) पुत्र निसार भिवाड़ी के कहरानी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित केबल बनाने वाली कंपनी कॉर्ड्स केबल में ट्रेड हेल्पर का काम करता था और यह रविवार सुबह करीब 5 बजे मशीन पर काम कर रहा था, तभी अचानक दुर्घटना हो गई और वह चलती मशीन में लिपट गया, जिससे उसके सर सहित शरीर के अन्य भागों पर गंभीर चोट आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
कंपनी कर्मचारियों के द्वारा उसे उप जिला स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित करते हुए शव को मोर्चरी घर में रखवा दिया. परिजनों को सूचना दे दी गई है और परिजन अस्पताल में पहुंच चुके हैं और मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया की जा रही है. थाना अधिकारी ने बताया कि कंपनी में काम करते समय सुरक्षा मानकों का ध्यान रखा गया या नहीं इसकी जांच की जा रही है, इसमें परिजनों की तरफ से जैसी भी रिपोर्ट आएगी उस हिसाब से मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें - राजस्थान की आदिवासी छोरी 'ट्राइबल गर्ल' के नाम से हुई फेमस, देखें हॉट फोटोज
वहीं कंपनी के सीनियर मैनेजर एम के शुक्ला ने बताया कि कंपनी में सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखा जाता है और सभी मजदूर दस्ताने सहित हेलमेट पहनते हैं, लेकिन यह हादसा कैसे हो गया पता नहीं, मैनेजर से जब यह पूछा गया कि काम करते समय मृतक ने हेलमेट भी नहीं लगाया था तो मैनेजर ने कहा कि नहीं पता हेलमेट तो निकल कर गिर भी सकता है बाकी सभी मजदूर हेलमेट लगाकर ही काम करते हैं.
3 महीने पहले ही आया था काम करने के लिए, किराए का कमरा लेकर रहता था
उत्तर प्रदेश का रहने वाला निजाम गत 3 महीने पहले ही अपने गांव से भिवाड़ी काम करने के लिए आया था और कहरानी में लाल कोठी के पीछे एक कमरा किराए पर लेकर रह रहा था. मृतक भिवाड़ी में अकेला ही रहता था. जानकारी के अनुसार मृतक की शादी हो चुकी है, लेकिन उसके अभी कोई बच्चा नहीं है और मृतक की पत्नी उसके पैतृक गांव उत्तर प्रदेश में ही रहती है.
खबरें और भी हैं...
देखिए राजस्थान के इस किले की खूबसूरत तस्वीरें, चारों तरफ लिपटी सफेद चादर
Sachin Pilot : सियासी पेंच के बीच 'असली पेंच' लड़ाने पहुंचे सचिन पायलट, जाने पूरा माजरा