दिल्ली के इन इलाकों में 9 घंटे थम गई रफ्तार? आज भी खतरा, मौसम विभाग का अलर्ट जारी
Advertisement
trendingNow12588080

दिल्ली के इन इलाकों में 9 घंटे थम गई रफ्तार? आज भी खतरा, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को घना कोहरा छाया रहा, जिससे अभूतपूर्व नौ घंटे तक दृश्यता शून्य रही. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी. मौसम विभाग ने बताया कि इस मौसम में पहली बार इतने लंबे समय तक कोहरा छाया रहा.

दिल्ली के इन इलाकों में 9 घंटे थम गई रफ्तार? आज भी खतरा, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को घना कोहरा छाया रहा, जिससे अभूतपूर्व नौ घंटे तक दृश्यता शून्य रही. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी. मौसम विभाग ने बताया कि इस मौसम में पहली बार इतने लंबे समय तक कोहरा छाया रहा. अधिकारियों के अनुसार, घने कोहरे के कारण शनिवार को 81 रेलगाड़ियां विलंब से चलीं, जबकि 15 उड़ानों का रूट डायवर्ट करना पड़ा.

इन इलाकों में जीरो विजिबिलिटी

पालम में शाम छह बजे से सुबह तीन बजे तक नौ घंटे के लिए दृश्यता शून्य रही. इस मौसम में कोहरा छाए रहने की यह सबसे लंबी अवधि है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र, सफदरजंग ने आठ घंटे तक जीरो विजिबिलिटी यानी शून्य दृश्यता दर्ज की. इसके चलते यहां आस-पास से निकलने वालों को खासी दिक्कतों और डर का सामना करना पड़ा. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से महज 0.7 डिग्री अधिक है.

ये भी पढ़ें- लैंड विवाद में DSP ने मांगा सेक्सुअल फेवर, थाने में कराया ओरल सेक्स; वीडियो वायरल

मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.9 डिग्री अधिक 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में दिन के दौरान सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 96 से 100 प्रतिशत के बीच दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने तथा सुबह के समय दक्षिण-पूर्व से चार किमी प्रति घंटे से कम की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?

उसने बताया कि दिल्ली के अधिकांश क्षेत्रों में धुंध और मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है, जबकि कुछ स्थानों पर सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है.

मौसम विभाग ने बताया कि शाम और रात के समय धुंध या हल्का से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है. दिल्ली में रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 18 और 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

सुबह सात बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बहुत घने कोहरे के कारण सामान्य दृश्यता शून्य थी. हवाई पट्टियों पर 'रनवे विजुअल रेंज (आरवीआर)' 100-250 मीटर के बीच थी.

मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार रात 11:30 बजे से ही हवाई अड्डे पर शून्य दृश्यता, घना कोहरा और कैट-तृतीय की स्थिति बनी हुई है.

फ्लाइटें थमी-ट्रेनें घंटों लेट

'दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डायल)' ने सुबह छह बजकर 56 मिनट पर सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ानों के उतरने और उड़ान भरने का सिलसिला जारी है, लेकिन जो उड़ानें कैट तृतीय के अनुरूप नहीं हैं वे प्रभावित हो सकती हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ानों की अद्यतन जानकारी के लिए संबंधित विमानन कंपनी से संपर्क करें. किसी भी असुविधा के लिए हमें खेद है.’

कैट तृतीय सुविधा कम दृश्यता की स्थिति में भी विमान के परिचालन की अनुमति देती है. घने कोहरे से रेलगाड़ियों का परिचालन भी प्रभावित हुआ है. उत्तर रेलवे ने बताया कि कुल 59 ट्रेन अपने निर्धारित समय से छह घंटे तक की देरी से चल रही हैं, जबकि 22 ट्रेन करीब आठ घंटे की देरी से चल रही हैं.  (इनपुट: भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news