Alwar, Behror: बहरोड उपखंड के बर्डोद नगरपालिका में ढाई महीने से नरेगा मजदूरों को मजदूरी नहीं मिलने से नाराज मजदूरों ने नगरपालिका कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी करते हुए विरोध जताया. साथ ही नगर पालिका चेयरमैन के खिलाफ विरोध जताते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए .


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नरेगा मजदूरों ने बताया कि पिछले ढाई महीने से मजदूरों की मजदूरी नहीं मिली है जिसके चलते सैकड़ों मजदूरों का गुस्सा फूटा और नगरपालिका पहुंचकर विरोध जताने लगे . पूरा मामला बर्डोद नगरपालिका का है . जहां पर पिछले ढाई महीनों से नगर पालिका के द्वारा मजदूरों का भुगतान नहीं किया गया जिसके चलते उनका गुस्सा सातवें आसमान पर था और मंगलवार दोपहर को नगरपालिका कार्यालय पहुंचकर नगर पालिका चेयरमैन मुर्दाबाद, हमारा भुगतान हमें दो के नारे लगाए . 


मीडिया से बात करते हुए कहा मजदूरों ने कहा की ढाई महीने से हम नरेगा में काम कर रहे हैं लेकिन हमारा भुगतान नहीं किया गया है जिसके चलते घर का राशन खत्म हो गया है ना तो नगरपालिका चेयरमैन इस और ध्यान दे रही है और ना ही प्रशासन . अब हम जाएं तो कहां जाएं. बर्डोद नगरपालिका में अचानक से हुए हंगामे के बाद बाहर के लोग जमा हो गए और तरह तरह की बातें करने लगे. आपको बता दें कि 6 महीने पहले ही बर्डोद ग्राम पंचायत थी. जिसको 6 महीने पहले ही नगर पालिका का दर्जा मिला है . 


नगरपालिका में कुछ समय पहले ही ईओ लगाया गया है जिसके कारण नरेगा मजदूरों का भुगतान नहीं किया गया था . जब इस मामले में नगर पालिका चेयरमैन पूजा नीम्भोरिया से बात की तो उन्होंने कहा कि मेरे बस में कुछ नहीं है . जब तक ईओ कार्यभार नहीं संभालेगा तब तक मजदूरों का भुगतान नहीं होगा. मैं कोशिश करूंगी कि जल्द से जल्द ईओ अपना कार्यभार संभाले . और नरेगा मजदूरों का भुगतान उनको मिल सके.


यह भी पढे़ं- 


Rakul Preet: रकुल प्रीत ने बर्फबारी के बीच -15 डिग्री ठंडे पानी में लगाई डुबकी, देखें ये हॉट वीडियो


Laal Salaam: रजनीकांत का धाकड़ लुक आया सामने, लाल सलाम में 'मोइदीन भाई' के किरदार में दिखेंगे 'थलाइवर'