Viksit Bharat Sankalp Yatra: विकसित भारत संकल्प के तहत आज पुराना कटला स्थित जगन्नाथ मन्दिर पर शिविर अयोजित किया जा रहा है. यह शिविर सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक अयोजित होगा. शिविर का उद्घाटन नगर निगम महापौर घनश्याम गुर्जर निगम आयुक्त मनीष कुमार फौजदार ने किया. दोपहर के 1 बजे अलवर जिला कलक्टर अशीष गुप्ता ने शिविर का अवलोकन किया. इस दरमियान स्थानीय पार्षद नगर निगम कमिश्नर और एडवोकेट जितेंद्र शर्मा ने कलेक्टर गुप्ता को सफा पहनकर स्वागत किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र 
जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता द्वारा आए हुए सभी लोगों को शपथ दिलाई गई जिसमें 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे और गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे. शपथ ग्रहण करते हुए अतिथियों ने शपथ पत्र पर हस्ताक्षर भी किए. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया.वहीं शिविर में विकसित भारत संकल्प यात्रा वाहन की उपस्थिति में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई. 


दोपहर बाद परशुराम सर्किल पर अयोजित होगा
जिसके विजेताओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान पीएम आवास योजना और पीएम स्वनिधि योजना सहित अनेक योजनाओं के लाभार्थियों से महापौर घनश्याम गुर्जर, निगम आयुक्त मनीष कुमार फौजदार ने संवाद किया. जिन लाभार्थीयो को दस हज़ार ऋण स्वीकृत किया जा रहा है. जिससे स्वयं के रोजगार को गति मिलेगी. लाभार्थियों ने योजना के लिए देश के प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया .नगर निगम आयुक्त मनीष फोजदार ने बताया कि शिविर आज पुराना कटला स्थित जगन्नाथ मन्दिर के पास अयोजित किया जा रहा है. और दोपहर बाद परशुराम सर्किल पर अयोजित होगा. 



इन शिविरों का उद्देश्य...
इस शिविर का उद्देश्य प्रत्येक जरूरतमंद को उसकी पात्रता के अनुसार प्रधानमंत्री की योजनाओं का लाभ दिलाना है. इसके लिए योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जा रहा है और बिना किसी भेदभाव के प्रत्येक जरूरतमंद को योजना का लाभ उपलब्ध दिलाया जाना इन शिविरों का उद्देश्य है.


यह भी पढ़ें:डीएम ने किया जवाहर चिकित्सालय का निरीक्षण,चिकित्सा सुविधाओं के लिए निर्देश