Jaisalmer News: जैसलमेर जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने जिला मुख्यालय स्थित जवाहर अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने इस दौरान अस्पताल में दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा बेहतरीन चिकित्सा सुविधा दिए जाने के निर्देश दिए.
Trending Photos
Jaisalmer News: जैसलमेर जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने जिला मुख्यालय स्थित जवाहर अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने इस दौरान अस्पताल में दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा बेहतरीन चिकित्सा सुविधा दिए जाने के निर्देश दिए.
अस्पताल परिसर का निरीक्षण
उन्होंने निःशुल्क दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने,मरीजों को निःशुल्क जांच से लाभान्वित करने,साफ सफाई बेहतरीन रखने के अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने पूरे अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया. जिला कलेक्टर सिंह ने प्रशासनिक ब्लॉक, एमसीएच का निरीक्षण किया साथ ही लेबोरेटरी की व्यवस्थाएं भी देखी.
मरीजों को लाभान्वित किया जाए
उन्होंने कहा कि अस्पताल में अधिक से अधिक जांच करवा के मरीजों को लाभान्वित किया जाए. साथ ही लेबोरेटरी का समय भी दो घंटे बढ़ाया जाए जिससे कि मरीजों को लेबोरेटरी जांच का अधिक वक्त मिल सके. उन्होंने अस्पताल परिसर में विभिन्न सुरक्षा व्यवस्थाओं के तहत अधिक से अधिक सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति करने के निर्देश भी दिए.
यह रहें उपस्थित
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर परसाराम,मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ बिश्नोई,उपखंड अधिकारी हनुमान सिंह,नगर परिषद आयुक्त लजपाल सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी एल बुनकर एवं पीएमओ रविन्द्र सांखला सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे.
सुविधाएं मुहैया करवाने के निर्देश
आपको बता दें कि जैसलमेर के डीएम प्रताप सिंह ने जिला मुख्यालय स्थित जवाहर अस्पताल का निरीक्षण किया.जिला कलेक्टर ने मेडिकल एवं सर्जिकल के साथ ही पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड का निरीक्षण किया और भर्ती मरीजों की जानकारी ली. वहीं उनकी कुशलक्षेत्र पूछी और उनको मिल रही निशुल्क चिकित्सा सुविधा का भी फीडबैक लिया. उन्होंने मातृ और शिशु स्वास्थ्य युनिट के साथ ही प्रसव कक्ष, नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई, पीएनसी वार्ड का भी अवलोकन किया और यहां पर गर्भवती महिलाओं और शिशुओं के लिए और अधिक बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाने के निर्देश दिए है.