Alwar: दिल्ली से अहमदाबाद चलने वाली योगा एक्सप्रेस ट्रेन में बीती रात एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा हुआ मिला. इस मामले की सूचना जीआरपी थाना पुलिस को दी गई और जीआरपी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो उस व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. जिस पर जीआरपी थाना पुलिस ने शव को राजीव गांधी सामान अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जीआरपी थाने के हैड कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार ने बताया कि स्टेशन मास्टर से सूचना मिली कि दिल्ली से अहमदाबाद चलने वाली योगा एक्सप्रेस ट्रेन में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. इस पर शव की शिनाख्त की गई तो शव की शिनाख्त मृतक रामकिशोर पुत्र गंगा सहाय सैनी निवासी निहालपुरा तहसील सिकंदरा जिला दौसा के रूप में हुई है. उसके बाद मृतक के परिजनों को सूचना दी गई और मृतक के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर पोस्टमार्टम करवाया. 


यह भी पढ़ें - गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में MMS कांड, लड़की ने 60 छात्राओं के नहाते वक्त का वीडियो किया वायरल


पुलिस को बताया कि मृतक राम किशोर दिल्ली चांदनी चौक में बीस साल से चिनाई मिस्त्री का काम करता था. बीती रात साढ़े दस बजे मृतक राम किशोर दिल्ली से योगा एक्सप्रेस ट्रेन से बैठा था और उसको बांदीकुई उतर कर अपने गांव दौसा जाना था. मृतक की तीन दिन से तबीयत खराब चल रही थी. मृतक रामकिशोर ट्रेन की सीट पर अचेत अवस्था में पड़ा हुआ मिला. फिलहाल मृतक का पोस्टमार्टम कराकर मौत के कारणों की जांच की जा रही है.


खबरें और भी हैं...


बस इन 2 मंत्रों का जाप, लव मैरिज के लिए तैयार हो जाएंगे घरवाले!


Weather Update Today: राजस्थान में करवट बदल रहा मौसम, कोहरे की चादर से ढका प्रतापगढ़, मौसम हुआ सुहाना


Interesting Facts: शराब पीने से पहले क्यों बोलते हैं लोग Cheers, जानकर हो जाएंगे Shock