Ramgarh News: अलवर के रामगढ़ में देवउठनी पर शुरू होने वाले सावों में बाल विवाह की रोकथाम के लिए डीएसपी ने रामगढ़ थाने पर सीएलजी सदस्यों की  बैठक ली है. सीएलजी सदस्यों ने बाइक चोरी व झपट्टा मार गिरोह पर अंकुश लगाने के लिए डीएसपी को अवगत कराया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि रामगढ़ थाने पर डीएसपी देशराज गुर्जर और  थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने सीएलजी सदस्यों की बैठक ली. बैठक में सीएलजी सदस्य मौजूद रहे बैठक करने का मुख्य उद्देश्य था. देवउठनी के सावे पर होने वाली शादियों में क्षेत्र में बाल विवाह पर रोक लगाना डीएसपी ने सीएलजी सदस्यों से क्षेत्र में हो रही समस्याओं के बारे में जानकारी ली.


 सीएलजी सदस्य ने बताया कि कई गांव में अवैध हथकढ़ शराब निकाली जाती है और गांव में खुले में हथकढ़ शराब का बेचान किया जाता है. डीएसपी ने उन गांवों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही करने के लिए थानाधिकारी को आदेश दिए. मीडिया कर्मियों ने डीएसपी को अवगत कराया कि गोविंदगढ़ मोड हो या बस स्टैंड दोनों जगह बड़े वाहनों से जाम की समस्या बनी रहती है.


 साथ ही रामगढ़ क्षेत्र में बाइक चोरी की घटना है दिन पर दिन बढ़ती जा रही है और मोबाइल झपट्टा मार गिरोह का भी आतंक दिन पर दिन आतंक शातिर बदमाश आए दिन कोई ना कोई घटना को अंजाम देते. इन घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अवगत कराया. 


बैठक में डीएसपी ने लोगों को समझाइश की यदि आपके पास किसी बैंक या बिजली संबंधित और किसी लॉटरी को लेकर फ्रॉड कॉल आए तो उन शातिर बदमाशों के झांसे में ना आए. क्योंकि रामगढ़ क्षेत्र में ठागो की चपेट में कई लोग आ चुके हैं. यदि कोई गांव में कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तो उसकी सूचना पुलिस को दी जाए जिससे कि बढ़ते अपराध पर लगाम लगाई जा सके. डीएसपी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस समस्याओं का समाधान किया जाएगा. डीएसपी ने सीएलजी सदस्यों से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपील की .


खबरें और भी हैं...


बस 10 दिन का इंतजार फिर पश्चिमी राजस्थान के किसानों के मोबाइल पर जा आएगी पानी की जानकारी


श्याम बाबा को हैप्पी बर्थडे बोलने पहुंचे लाखों भक्त, 56 भोग और 151 किलो केक का लगा भोग