Tijara, Alwar News: राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी पुलिस ने लूट-पाट कर फरार चल रहे आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ही अपराधी शातिर प्रवृत्ति के बदमाश हैं और पूर्व में भी एक दर्जन से ज्यादा मामले इनके खिलाफ दर्ज हैं और कई बार गिरफ्तार भी हो चुके हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूआईटी फेज थर्ड थाना अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि 4 नवंबर को बोदा मार्केट चोपानकी में रहने वाले सूरज पुत्र श्यामवीर ने मामला दर्ज कराया था कि वह 3 नवंबर को फूल बाग से गोदा मार्केट जा रहा था, तो रास्ते में टेंपो में उसको एक लड़का मिला और उसने उसे नौकरी दिलाने की बात कहकर चोपानकी बुलाया, जब वह अगले दिन चोपानकी जा रहा था, तो लाल कोठी के पास वह लड़का मोटरसाइकिल लेकर आया और उसे बैठाकर पहाड़ों की तरफ जंगल में ले गया. 


यह भी पढ़ें - सोशल मीडिया पर कभी न डालें बच्चों की ये तस्वीरें, खतरनाक हो सकते अंजाम


वहां पर पहले से ही मौजूद दो लड़के और मिले और उन्होंने उसके साथ मारपीट करते हुए उसका एक मोबाइल और 9 हजार रुपये नगद छीन कर फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए गहनता से जांच की और इस मामले में फलसा के रहने वाले शाहरुख पुत्र अयूब और जुनेद पुत्र ईसब को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस दोनों ही आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करते हुए लूटा गया मोबाइल और नगदी रिकवरी के प्रयास कर रही है.


खबरें और भी हैं...


Chanakya Niti : वो 7 बातें जो एक पत्नी हमेशा छिपाकर रखती है, जिंदगी भर पति को बनाती हैं मूर्ख


KGF म्यूजिक केस में कोर्ट का बड़ा फैसला, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के ट्विटर अकाउंट्स ब्लॉक किए जाएं


प्यार की खातिर टीचर मीरा बनी आरव, जेंडर बदल कर स्कूल स्टूडेंट कल्पना से रचाई शादी