Alwar news: मत्स्य विश्वविद्यालय की एक निजी होटल में बॉम की मीटिंग के बाद यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ अध्यक्ष सुभाष गुर्जर कुलपति की गाड़ी के आगे लेट गया, अध्यक्ष ने कहा कि 20 दिन हो गए छात्र आंदोलन पर है लेकिन प्रशासन ने अभी तक छात्रों की कोई सुध नहीं ली और अधिकारी बॉम की मीटिंग होटल में कर रहे है छात्रों की कोई परवाह नही. होटल में चल रही मीटिंग में छात्र संघ अध्यक्ष सुभाष गुर्जर की कुलपति से काफी नोकझोंक होना भी बताया जा रहा है, आनन फानन में मीटिंग को खत्म कर सब निकलने लगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान होटल के बाहर कुलपति की गाड़ी के आगे अध्यक्ष लेट गए और छात्रों की समस्या सुनने की गुहार की, अध्यक्ष को हटाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं हटा और कुलपति कार को वापस लेकर होटल के दूसरे रास्ते से निकल गए लेकिन होटल के गेट पर हंगामा होता रहा. पूर्व छात्र नेता विष्णु चावड़ा गुर्जर ने कहा कि 20 दिन से छात्र विश्वविद्यालय परिसर में आंदोलन कर रहे है और 13 दिन से भू-समाधि के जरिए विरोध जता कर विरोध किया जा रहा है,


ये भी पढ़ें- राज्यपाल का भामाशाहों को संदेश, कहा राज्यपाल राहत कोष में खुले दिल से करें सहायता


इसके बाद भी सरकार व प्रशासन ने नहीं सुनी , छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर गोल्ड मैडल चहेतों को देने के आरोप लगाते हुए गधों को मैडल पहना कर भी प्रदर्शन किया ,जब छात्रों की बाते नही सुनी गई तो भैंस के आगे बीन बजा कर प्रदर्शन किया लेकिन प्रशासन कोई सुनवाई नही कर रहा.


ये भी पढ़ें-  Right to Health Bill: RTH बिल के विरोध में  चिकित्सकों ने की प्रेस वार्ता, कहा- गहलोत सरकार सिर्फ वोट बटोरना जानती है


आज पता लगा बॉम की मीटिंग होटल में चल रही है , तब छात्रों ने होटल पहुंच कर आक्रोश जताया ,यहां हंगामा तब हो गया जब कुलपति की कार के आगे अध्यक्ष लेट गया. गौरतलब है यूनिवर्सिटी संघर्ष समिति के संयोजक विष्णु चावड़ा , पूर्व अध्यक्ष सुमंत चावड़ा , वर्तमान अध्यक्ष सुभाष गुर्जर सहित काफी संख्या में छात्र अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पिछले 20 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं.