अलवर में पेंशन ना मिलने से नाराज रोडवेज के पूर्व कर्मचारियों ने खोला मोर्चा, निकाली रैली
अलवर में पेंशन ना मिलने से नाराज रोडवेज के पूर्व कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है,
Alwar: राजस्थान के अलवर में राजस्थान स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन रिटायर्ड कर्मचारियों ने पेंशन नहीं मिलने पर मोर्चा खोल दिया है. आरएसआरटीसी रिटायर्ड एम्पलाइज एसोसिएशन द्वारा पैंशन नहीं मिलने को लेकर बस स्टैंड परिसर में नारेबाजी करते हुए रैली निकाली गई. इस दौरान काफी संख्या में रोडवेज के रिटायर्ड कर्मचारी रैली में मौजूद रहे.
रोडवेज के कर्मचारी नेता हरिओम चुघ ने बताया कि रोडवेज के रिटायर कर्मचारियों को समय पर पेंशन नहीं मिल पा रही है. ऐसे में रिटायर्ड कर्मचारियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों ने अपनी पूरी जिंदगी रोडवेज प्रशासन के नाम की ओर रिटायर हो गए. लेकिन उनको आज तक पेंशन समय पर नहीं मिल पा रही है. ऐसे में रिटायर्ड रोडवेज के कर्मचारियों को घर परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है.
उन्होंने कहा कि रोडवेज से रिटायर होने के बाद कर्मचारी अपने पेंशन से गुजारा करता है. लेकिन पेंशन भी रिटायर्ड कर्मचारियों को समय पर नहीं मिल पा रही है. इसलिए समय रहते हुए सरकार को रिटायर्ड कर्मचारियों पर ध्यान देते हुए उनकी पेंशन पर ध्यान देना चाहिए. इसलिए आज रिटायर्ड रोडवेज कर्मचारियों ने पेंशन नहीं मिलने के चलते आकर्षित होकर सरकार के खिलाफ यह आक्रोश रैली निकाली है.
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें- बूंदी: राजे के लापता वाले बयान के बाद CM गहलोत का हवाई सर्वे, दिखा हर तरफ बर्बादी का मंजर
ये भी पढ़ें- राजधानी जयपुर में बस में छेड़खानी, युवतियों के कपड़े फाड़ने की कोशिश