Bansur: कस्बे के आरसीआई स्कूल के प्रांगण में बाल दिवस पर पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस पर विशाल तथा भव्य विज्ञान प्रदर्शनी विद्यार्थियों द्वारा आयोजित की गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस प्रदर्शनी को राजस्थान सरकार में उद्योग मंत्री शकुंतला रावत, उपखंड अधिकारी राहुल सैनी, डीएसपी बानसूर, चेयरमैन बानसूर, प्रधान बानसूर, विभिन्न कोचिंग संस्थान तथा विद्यालयों के निदेशक,अनेकों जनप्रतिनिधियों, तहसीलदार बानसूर तथा अन्य गणमान्य लोगों ने अवलोकन किया.


विज्ञान प्रदर्शनी के अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा 1100 विभिन्न प्रकार के मॉडल जिसमें रोबोटिक मॉडल्स, रोबोटिक कार, पवन चक्की, इलेक्ट्रिक चक्की, इलेक्ट्रिक कार, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, हवा से कूलर का चलना, वेस्टेज कचरे से जेसीबी बनाना, नई टेक्नोलॉजी से एटीएम मशीन बनाना जैसे अनेकों मॉडल विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए. प्रदर्शनी में स्कूल स्तर के विद्यार्थियों द्वारा इस प्रकार से बहुत ही शानदार मॉडल प्रस्तुत करने पर उद्योग मंत्री शकुंतला रावत बहुत अधिक प्रसन्न हुई तथा उत्साहित नजर आईं.


उन्होंने विद्यार्थियों को बहुत अधिक शुभकामनाएं दी. विद्यार्थियों से मॉडल्स की जानकारियां प्राप्त की, विद्यार्थियों से बातें की तथा मॉडल्स को पेटेंट करवा कर उसके लिए राशि दिलवाने की बात भी कही.


मंत्री ने विद्यार्थियों की इस प्रकार की सर्जनात्मक पहल के लिए संपूर्ण संस्था परिवार तथा विद्यालय निदेशक डॉ विजय कुमार को बहुत धन्यवाद दिया. इस अवसर पर उपखंड अधिकारी राहुल सैनी ने भी मॉडल्स को देखकर विज्ञान के नए आइडियाज विद्यार्थियों के द्वारा जो तैयार किए गए. उनकी तारीफ की. कार्यक्रम में उद्योग मंत्री का आरसीआई मुख्य गेट से आरसीआई कैंपस तक पुष्प वर्षा तथा गुलदस्ता द्वारा स्वागत किया गया.


कैंपस में आरसीआई मैनेजमेंट टीम तथा निदेशक डॉ विजय कुमार द्वारा शॉल तथा गुलदस्ते द्वारा सम्मान किया गया. इस अवसर पर विभिन्न जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ सभी अधिकारी गण, कोचिंग संस्थान के संचालक, विभिन्न आईटीआई संचालक, व्यापार मंडल अध्यक्ष, विभिन्न संगठनों के अध्यक्ष, स्कूल प्रशासन तथा स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे.


यह भी पढे़ं-


 OBC आरक्षण मुद्दे को लेकर CM से आर-पार की लड़ाई में मंत्री हरीश चौधरी, बोले- हर सीमा को लाघूंगा


चंबल नदी में नहाने गए लड़के ने उंगलियों से फोड़ दी मगरमच्छ की आंखें, बोला- मेरा पैर नहीं छोड़ रहा था


सरदारशहर उपचुनाव : चार बार चुनाव हार चुके पूर्व विधायक अशोक पिंचा पर भाजपा ने खेला दांव, जाने समिकरण