बानसूर: बीती रात बदमाशों ने युवक पर लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया, मौके पर अफरा-तफरी
Bansur, Alwar: राजस्थान के बानसूर में बीती रात आधा दर्जन बदमाशों ने एक युवक पर लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया. इस दौरान मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई और बाजार में अफरा-तफरी मच गई.
Bansur, Alwar: राजस्थान के बानसूर में रविवार की रात 8 बजे कोटपूतली रोड़ पर पावर हाउस के सामने एक गाड़ी में भरकर आए आधा दर्जन बदमाशों ने एक युवक पर लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया. बदमाशों ने युवक को बीच बाजार के लाठी-डंडों से पीट-पीटकर घायल कर दिया. इस दौरान मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई और बाजार में अफरा-तफरी मच गई.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को उप जिला अस्पताल बानसूर में भर्ती कराया, जहां से उसकी गंभीर हालत होने पर कोटपूतली के लिए रेफर कर दिया गया. बानसूर थाने के सब इंस्पेक्टर मुकेश मीणा ने बताया कि हमले में बानसूर निवासी अंकुर शर्मा घायल हुआ है, जिसको गंभीर हालत होने पर कोटपूतली रेफर कर दिया.
यह भी पढ़ें - Sardarshahr By Election: सरदारशहर उपचुनाव की सुबह 8 बजे से शुरू हुआ मतदान, CRPF के जवान तैनात
वहीं हमलावरों में से एक युवक को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है, बाकी सभी बदमाश मौके से फरार हो गए. हालांकि अभी युवक के मारपीट करने का पता नहीं लगा पाया है. वहीं बानसूर कस्बे में आए दिन हो रही मारपीट की घटनाओं से व्यापारियों में भय बना हुआ है.
खबरें और भी हैं...
Jaipur News: आज से शुरू होगी सब जूनियर स्टेट बैडमिंटन प्रतियोगिता, करीब 1000 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा