अलवर: तिजारा विधायक संदीप यादव के गुर्गों की दादागिरी का एक मामला सामने आया है, जिसमें विधायक के पीए अशोक कुमार यादव सहित अन्य 3 लोगों ने आशियाना टाउन के फ्लैट मालिक संजय त्रिपाठी के साथ जमकर मारपीट की. इसकी शिकायत संजय त्रिपाठी ने खुशखेडा थाने में दर्ज कराई है, घटना के दौरान का एक वीडियो भी पीड़ित ने वायरल किया है. भिवाड़ी के थड़ा मोड पर स्थित आशियाना टाउन सोसायटी में एक व्यक्ति के द्वारा विधायक के तीन लोगों के खिलाफ मारपीट करने का मामला खुशखेड़ा थाना में दर्ज कराया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीड़ित ने मार पिटाई के बाद भयभीत अवस्था में एक वीडियो भी वायरल किया है, जिसमें वह विधायक संदीप यादव व उसके अन्य तीन लोगों पर मारपीट करने व उसे जान से मारने की धमकी देने की बात कह रहा है व इन लोगों से अपने आप को बचाने की गुहार लगा रहा है.


यह भी पढ़ें: उद्योगपति और टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का निधन, कार पलटने से हुआ हादसा


वायरल वीडियो में जान से मारने की धमकी


पीड़ित ने खुशखेड़ा थाने में जाकर संबंधित मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. एएसआई अजीत सिंह ने बताया कि भिवाड़ी की आशियाना टाउन सोसायटी में रहने वाले संजय कुमार त्रिपाठी पुत्र ध्रुव नारायण त्रिपाठी ने मामला दर्ज कराया है कि वह फॉरएवर सिक्योरिटी का डायरेक्टर है और उसका सभी सोसाइटियों में गार्ड उपलब्ध कराने का काम है जिसको लेकर आशियाना टाउन में विधायक के कुछ लोगों से विवाद चल रहा है, जो उसे काम बंद कर यहां से चले जाने की धमकी दे रहे हैं.


इसी बात को लेकर गत देर रात 10:30 बजे सिक्योरिटी सुपरवाइजर प्रीतम सिंह के मोबाइल फोन से उन्हें फोन कर टेरा हेरिटेज सोसाइटी में बुलाया एवं वहां पर आते ही भिवाड़ी के रहने वाले अशोक कुमार यादव, राहुल यादव व आशियाना टाउन के मेंटेनेंस एलएलपी के असिस्टेंट मैनेजर राकेश यादव ने उन पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया और उनकी जोरदार पिटाई कर डाली ये लोग उसका अपहरण कर उसे जान से मारने की योजना भी बना रहे थे इसी बीच संजय कुमार ने अपने आपको उनसे छुड़ाते हुए बचाव किया और किसी मकान में जाकर छुप गए काफी देर बाद ये लोग वापस चले गए तब जाकर मामला शांत हुआ.


यह भी पढ़ें: विदुर नीति: जिस पुरुष में हैं ये गुण, उसकी पत्नी होती है पूरे परिवार की महारानी, खुद करें ट्राई


एएसआई अजीत सिंह ने बताया कि संजय त्रिपाठी के खिलाफ भी नीरज कुमार लालवानी ने सोसायटी गेट पर देर रात उसके साथ मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है जिसमें मारपीट के दौरान अशोक के पैर में भी चोट आई है एवं संजय त्रिपाठी झगड़ा करने के बाद अपनी गाड़ी को भी वही छोड़कर चला गया.


विधायक ने सोसाइटी मालिक पर छेड़छाड़ का लगाया आरोप

इस पूरे मामले में तिजारा विधायक संदीप यादव का नाम भी सामने आ रहा है, विधायक संदीप यादव ने बताया कि संजय त्रिपाठी बदमाश प्रवृत्ति का आदमी है और यह आए दिन महिलाओं से छेड़खानी करता रहता है, जिसे कई बार समझाया भी गया है, लेकिन यह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. इसी बात को लेकर सोसायटी के कुछ लोगों ने इसको धमकाया है. इसमें मेरा कोई रोल नहीं है. संजय त्रिपाठी अपनी गलतियों को छुपाने के लिए मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहा है. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित के द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है एवं जांच शुरू कर दी है.


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें