Kisangarh Bas: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दौरे को जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. जिला कलक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी और भिवाडी एसपी शांतनु कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच सारी व्यवस्थाओं की जानकारी ली. जिला कलेक्टर ने कृषि उपज मंडी के सभागार में मंगलवार को भी मीटिंग में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को दोपहर करीब 1 बजे के आसपास हेलीकॉप्टर से खैरथल पहुंचेंगे जहां जवाहर नवोदय विद्यालय में बनाये गए हेलीपैड पर उतरकर सभा स्थल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के ग्राउंड में पहुंचेंगे. जहां जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इस दौरान वर्चुअल माध्यम से किशनगढ़बास विधान सभा क्षेत्र के करीब एक दर्जन से ज्यादा विकास कार्यों का लोकार्पण और उद्घाटन करेंगे. 


इस दौरान स्थानीय विधायक दीपचन्द खेरिया, कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली, शकुंतला रावत, पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह भी मौजूद रहेंगे वहीं कोंग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा के शामिल होने की संभावना बताई जा रही है.
तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे जिला कलक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी , एसपी शांतनु कुमार सिंह , एडिशनल एसपी जगराम मीणा , डीवाईएसपी जयप्रकाश बेनीवाल , एसडीएम किशनगढ़ गंगाधर मीणा , एसडीएम बहरोड सचिन यादव , एसडीएम कोटकासिम बीड़ा सीओ रोहताश सिंह तोमर , अलवर यूआईटी के सचिव सोहन सिंह नरूका समेत सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.