बानसूर में अपराध बढ़ रहे हैं, अच्छे अधिकारी को राजनेता रुकने नहीं देते- शकुंतला रावत
डीएसपी मृत्युंजय मिश्रा के ट्रांसफर मामले ने राजनैतिक तूल पकड़ लिया है, इस मामले में सोमवार को बानसूर के बाजार बंद रख विरोध प्रदर्शन किया गया, जिसमें जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी शामिल हुए.
Bansur: डीएसपी मृत्युंजय मिश्रा के ट्रांसफर मामले ने राजनैतिक तूल पकड़ लिया है, इस मामले में सोमवार को बानसूर के बाजार बंद रख विरोध प्रदर्शन किया गया, जिसमें जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी शामिल हुए.
सनसनीखेज: लेबर कॉलोनी से तीन सगे भाई हुए लापता, सब्जी बेचकर पेट पालता था पिता
जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने इस दौरान गहलोत सरकार और स्थानीय विधायक उद्योग मंत्री शकुंतला रावत पर जमकर हल्ला बोला. उन्होंने कहा बानसूर में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं, यहां कोई अच्छा अधिकारी आता है तो उसे राजनेता रुकने नहीं देते, जबकि सरकार और जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है वह आमजन की सुरक्षा की जिम्मेदारी ले.
लेकिन बानसूर में इसका उलट यह देखा जा रहा. एक पुलिस अधिकारी जो अच्छा काम कर रहे थे, उनका ट्रांसफर करवा दिया गया. राठौड़ ने बाजार में व्यपारियो द्वारा किये गए बाजार बन्द के प्रदर्शन में शामिल हुए थे. यहां भाजपा नेता देवी सिंह शेखावत और महेंद्र यादव आदी भी मौजूद रहे. ग्रामीणों ने बानसूर के कोटपुतली रोड पर एकत्रित होकर डीएसपी मृत्युंजय मिश्रा के स्थानांतरण को निरस्त करने की मांग कर रहे हैं.
Churu: दीपावली पर शहर के चूरू चैपाटी के आस-पास लगेगा सस्ता बाजार- सभापति पायल सैनी