Mundawar: अलवर जिले के शाहजहांपुर क्षेत्र के गांव कांकर में दर्दनाक हादसा 11 केवी की लाइन का करंट लगने से ऊंट की हो गई. मौत दो व्यक्ति बाल-बाल बचे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ अल्प सुबह दो गाड़ी वाले कपास के खेत में हल चलाने के लिए जा रहे थे. खनोडा निवासी फूल सिंह ने बताया कि सुबह कपास की खेती को हल ने के लिए जा रहे थे. रास्ते में 11 केवी की लाइन ढीली होने के कारण ऊंट को करंट लग गया और हम बाल-बाल बच गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- रविवार देर रात हाइवे पर ट्रेलर के पिछले भाग में घुसी कार, 1 की मौत 4 घायल


विद्युत विभाग को बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी जर्जर लाइनों का काम अभी तक नहीं हुआ है. इस गांव में जब से लाइट आई है तब से नहीं तो लाइनों का काम हुआ ने जर्जर खंभों को बदला गया यदि विद्युत विभाग के अधिकारियों को अवगत कराते हैं तो आनन-फानन में जवाब दे देते हैं. 


करवाएंगे लेकिन काम होता नहीं है. सरकार के द्वारा हर वर्ष लाइनों के काम के लिए ठेका दिया जाता है, लेकिन ठेकेदार और अधिकारी मिलकर पैसा खा जाते हैं. आपको बता दें कि गांव के ठाकुर जगदेव सिंह के खेत में यह हादसा हुआ है. पुलिस थाना मांढन में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई.