रामगढ़: महिला श्रमिक से दुष्कर्म के अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग तेज
अलवर के रामगढ़ विधानसभा स्थित बड़ौदामेव थाना अंतर्गत महिला श्रमिक से दुष्कर्म करने वाले अपराधियों की अति शीघ्र गिरफ्तारी को लेकर ज्ञापन दिया गया.
Alwar: अलवर के रामगढ़ विधानसभा स्थित बड़ौदामेव थाना अंतर्गत महिला श्रमिक से दुष्कर्म करने वाले अपराधियों की अति शीघ्र गिरफ्तारी को लेकर ज्ञापन दिया गया. जानकारी के अनुसार ईंट के भट्टे पर काम करने वाली महिला को टोना टोटका करने के बहाने बुलाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपियों की 15 दिन बाद भी गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. जिसके चलते ग्रामीणों ने पुलिस उप अधीक्षक के नाम बड़ौदामेव थाना अधिकारी को दिया ज्ञापन सौपा.
जिला परिषद सदस्या सरिता राज ने बताया कि आरोपियों ने महिला को पहले भूत प्रेत का साया होने का झांसा दिया और उसे इस से मुक्त कराने के नाम पर चाकू से जख्मी कर दुष्कर्म किया. घटना की रिपोर्ट पुलिस थाना बड़ौदामेव मे 3 जुलाई को दर्ज करा दी गई थी, लेकिन पुलिस द्वारा अब तक अपराधियों को नहीं पकड़ा गया हैं, जिसको लेकर पुलिस उप अधीक्षक के नाम थानाधिकारी को ज्ञापन दिया गया है.
ज्ञापन में बताया गया है की विशेष गंभीर और संवेदनशील घटना होने के बावजूद पुलिस जांच अधिकारी द्वारा अभी तक अपराधी व उसके अन्य साथियों को अति शीघ्र गिरफ्तारी करने की मांग की गई है, यदि उन्हें अतिशीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया तो, क्षेत्र में बड़ा जन आंदोलन खड़ा होगा और इसके लिए पुलिस प्रशासन जिम्मेदार होगा. ज्ञापन देने के दौरान सरिता राज जिला परिषद सदस्य व पंचायत राज प्रकोष्ठ, जिला सह संयोजक भाजपा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल के सदस्या लक्ष्मी जाटव जिला उपाध्यक्ष भाजपा, सीताराम किराड जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा भाजपा, दिनेश गौतम पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि रामगढ़, रमेश जाटव शहर उपाध्यक्ष भाजपा अलवर, रामपाल बौद्ध ओम प्रकाश जाटव, हुकम चंद जाटव, रामप्रसाद जाटव, संजय जाटव जिला महामंत्री मंडल बड़ौदामेव मौजूद रहें.
ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति चुनाव को लेकर CM गहलोत का बड़ा बयान
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें