भारत में 2030 तक और भी बढ़ सकती है डायबिटीज, यदि अभी नहीं सुधरे तो भोगने पड़ेंगे घातक परिणाम
Alwar News: भारत में 2030 तक डायबिटीज ज्यादा हो सकती है. इसके लिए चेतना और जागरूकता बहुत ही जरूरी है. डाई बिटीज की बढ़ती बीमारी को रोकने के लिए प्रयास करना पड़ेगा.क्योंकि लोगों में लगातार यह बीमारी बढ़ती जा रही है.
Alwar News: अलवर कंपनी बाग में सोमवार को मधुमेह दिवस पर शिविर लगाया गया. जिसके तहत लोगों के स्वास्थ्य के लिए शिविर लगाया गया. इस शिविर में शहर विधायक संजय शर्मा मौजूद थे. शिविर के शुरुआत में कंपनी बाग में घूमने के लिए आने वाले लोगों का बीपी शुगर सहित कई जांच की गई. डॉक्टर डीआर पटेल ने बताया की विश्व डायबिटीज डे पर कंपनी बाग में शिविर लगाया गया. उन्होंने बताया की किसी बीमारी की एक सीमा नहीं है, कोरोना जैसी बीमारी नहीं रुक पाई. उन्होंने कहा की सर्वे बता रहा है कि भारत में 2030 तक डाई बिटीज ज्यादा हो सकती है. इसके लिए चेतना और जागरूकता बहुत ही जरूरी है.
डायबिटीज की बढ़ती बीमारी को रोकने के लिए प्रयास करना पड़ेगा.क्योंकि लोगों में लगातार यह बीमारी बढ़ती जा रही है. ऐसे में शिविर लगाकर मरीजों की शुगर बीपी सहित अन्य जांच की गई है. उन्होंने कहा की बीपी शुगर की बीमारी में लापरवाही नहीं करें. अगर दोनो बीमारी बढ़ गई तो कंट्रोल होने में समय लगेगा. इसलिए समय रहते हुए लोगो को बीपी शुगर की जांच करवाते हुए रहना चाहिए.
ये भी पढ़ें- जैसलमेर में वन्य जीव प्रेमियों ने घायल गिद्ध को सोनार दुर्ग से किया रेस्क्यू, वन विभाग को सौंपा