Alwar: अलवर जिले के नीमराना थाना क्षेत्र के प्रतापसिंहपुरा गांव से लापता लड़की की बरामदी सहित पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने नीमराना थाने में पहुंच हंगामा करते हुए थाने का घेराव करते हुए थाने के सामने धरना प्रदर्शन किया. नीमराना सीओ महावीर सिंह शेखावत ने दो दिन में लड़की की बरामदगी का आश्वासन दिया जिसके बाद मामला शांत हुआ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नीमराना के पूर्व सरपंच ने बताया कि बीते दिनों एक युवती को गांव से अज्ञात लोगों द्वारा बहला फुसला कर ले जाना बताया गया. जिसको लेकर थाने में मामला दर्ज कराया गया. मगर पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिस से नाराज परिजन सहित ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ धरना प्रदशर्न करते हुए धरने पर बैठ गए.


ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. थाने में ग्रामीणों का हंगामा देख नीमराना सीओ महावीर सिंह शेखवत ने दो दिन में लड़की को तलाश का आश्वासन दिया.


यह भी पढे़ं- शादी समारोह में गई युवती को क्यों दिया एक लाख रुपए का चेक, जानकर दंग रह जाएंगे आप