Govindgarh: पुरानी तहसील में मिला गोविंदगढ़ उपखंड कार्यालय में कार्यरत एलडीसी का शव
रथखाना मोहल्ला निवासी भूपेंद्र सिंह बारेठ गोविंदगढ़ उपखंड कार्यालय में एलडीसी के पद पर कार्यरत थे, जो पुरानी तहसील के ऊपर बने हुए कमरे में पलंग पर मृत अवस्था में मिले.
Govindgarh: अलवर के रथखाना मोहल्ला निवासी भूपेंद्र सिंह बारेठ गोविंदगढ़ उपखंड कार्यालय में एलडीसी के पद पर कार्यरत थे, जो पुरानी तहसील के ऊपर बने हुए कमरे में पलंग पर मृत अवस्था में मिले.
यह भी पढ़ेंः बाड़मेर: प्रभारी सचिव ने की जरूरी सेवाओं और फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा, दिए निर्देश
गोविंदगढ़ उपखण्ड कार्यालय में एलडीसी के पद पर कार्यरत कर्मचारी भूपेंद्र सिंह बारेठ पुरानी तहसील परिसर स्थित ऊपर कमरे में मृत अवस्था में मिले प्राप्त जानकारी के अनुसार उपखंड कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी मंगलवार को ड्यूटी पर गए थे. तबीयत खराब होने पर गोविंदगढ़ में चिकित्सक को भी दिखा कर आए थे, लेकिन गुरुवार को ऑफिस नहीं पहुंचे.
लेकिन जब शाम को कार्यालय के कर्मचारी पहुंचे तो कमरे में वह मृत अवस्था में मिले, उनके पलंग के नीचे खून बिखरा हुआ था. सूचना मिलने पर तहसील कर्मचारी और पुलिस मौके पर पहुंची, जहां कर्मचारी के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदगढ़ ले जाया गया. शव को सीएचसी के मोर्चरी में रखवा दिया गया है. अलवर के रथखाना मोहल्ला निवासी भूपेंद्र सिंह बारेठ का पत्नी से तलाक हो गया था, जिनसे एक पुत्री है, मृतक के परिवार में केवल एक छोटा भाई है, मृतक गोविंदगढ़ की पुरानी तहसील परिसर के ऊपर स्थित कमरे में ही रहते थे.