बाड़मेर: प्रभारी सचिव ने की जरूरी सेवाओं और फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा, दिए निर्देश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1394300

बाड़मेर: प्रभारी सचिव ने की जरूरी सेवाओं और फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा, दिए निर्देश

जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में गुरुवार को प्रभारी सचिव और संभागीय आयुक्त केसी मीणा ने जिले में राज्य सरकार की बजट घोषणाओं, कल्याणकारी कार्यक्रमों, आवश्यक सेवाओं और फ्लैगशिप योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की. इस दौरान जिला कलेक्टर लोक बंधु और पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव भी मौजूद रहे.

बाड़मेर: प्रभारी सचिव ने की जरूरी सेवाओं और फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा, दिए निर्देश

Barmer: बाड़मेर जिले में बजट घोषणाओं के कार्य सर्वोपरि प्राथमिकता से पूर्ण कराए जाएंगे. साथ ही राज्य सरकार के जन कल्याणकारी कार्यक्रमों एवं फ्लैगशिप योजनाओं का अधिकाधिक लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया जाएगा. 

यह निर्देश जिले के प्रभारी सचिव एवं संभागीय आयुक्त जोधपुर कैलाश चन्द मीणा ने गुरुवार को जिले में संचालित राज्य सरकार की सेवाओं और योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को दिए.

यह भी पढे़ं- गुड़ामालानी: बाइक से भिड़ंत के बाद ट्रक में लगी भयंकर आग, सब कुछ जलकर हुआ राख

 

जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में गुरुवार को प्रभारी सचिव और संभागीय आयुक्त केसी मीणा ने जिले में राज्य सरकार की बजट घोषणाओं, कल्याणकारी कार्यक्रमों, आवश्यक सेवाओं और फ्लैगशिप योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की. इस दौरान जिला कलेक्टर लोक बंधु और पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव भी मौजूद रहे.

क्या बोले प्रभारी सचिव मीणा 
इस मौके पर प्रभारी सचिव मीणा ने कहा कि सभी विभाग उनसे संबंधित फ्लैगशिप योजनाओं की माइक्रो मॉनिटरिंग करते हुए इनके बेहतर परिणाम से लोगो को लाभान्वित करे. उन्होने प्रत्येक योजना की विस्तार के साथ समीक्षा की एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को पात्र व्यक्तियों तक फायदा पहुंचाने के निर्देश दिए. 

मीणा ने कहा कि सभी जिलास्तरीय अधिकारी खुद पंचायत स्तर तक जाएं तथा वहां पर न केवल अपने विभाग की योजनाओं एवं सेवाओं की समीक्षा करें अपितु राज्य सरकार की सभी फ्लैगशिप योजनाओ का भी प्रचार प्रसार करें तथा इनसे आमजन को अवगत करवा कर उनका लाभ लेने का आह्वान करें. उन्होने दीवाली के मध्येंजर शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मिलावटी खाद्य सामग्री की रोकथाम के लिए अधिकाधिक सैम्पल लेने तथा मिलावटी पाए जाने पर सख्त कार्यवाही करने को कहा.

सभी अधिकारियों से माह में इंदिरा रसोई में भोजन करने का आग्रह 
प्रभारी सचिव ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन की प्रगति, निःशुल्क दवा एवं जॉच योजना की प्रगति, निरोगी राजस्थान, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की तथा कहा कि विधवा पेंशन के साथ पालनहार योजना के लाभ भी मिले. उन्होने कहा कि सरकारी अस्पताल में आने वाले हर व्यक्ति को निःशुल्क दवाइयों एवं निःशुल्क जांचों की सुविधा मिले, यह सुनिश्चित किया जाए. उन्होने निजी अस्पतालों के क्लेम निरस्त होने के कारणों की विस्तृत जॉच करने के निर्देश दिए. उन्होंने शहरी योजनाओ इंदिरा गांधी रोज गार गारंटी योजना, इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना और इंदिरा रसोई योजना की विस्तार से समीक्षा करते हुए इनके लाभ से नगरीय गरीब और कमजोर वर्ग को लाभान्वित करने को कहा. साथ ही सभी अधिकारियों से माह में एक बार इंदिरा रसोई में भोजन करने का आग्रह भी किया.

क्या बोले पूर्व जिला कलक्टर लोक बंधु 
इससे पूर्व जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति से अवगत कराया. उन्होने मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन की प्रगति, निःशुल्क दवा एवं जांच योजना की प्रगति, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के भौतिक सत्यापन की प्रगति, सिलिकोसिक के प्रकरणों एवं मुख्यमंत्री दुर्घटना सहायता के प्रकरणों के निस्तारण की प्रगति आदि की जानकारी दी.

ये लोग रहे मौजूद
बैठक में पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर अश्विनी पंवार, राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर के आसेरी, मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ अधिकारी चंद्र शेखर गजराज समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें.

 

Trending news