जानें कौन हैं IAS प्रेम प्रकाश मीना, जिन्होंने आईएएस बनने के लिए छोड़ी विदेश की नौकरी
IAS Success Story: राजस्थान के अलवर के रहने वाले आईएएस प्रेम प्रकाश मीणा ने आईएएस बनने के लिए विदेश की नौकरी छोड़ दी. लोगों की समस्याओं के समाधान करने के लिए न्याय आपके द्वार अभियान की शुरुआत की, जिसके बाद वह लोगों के बीच उनके मसीहा बन गए.
IAS Success Story: आज तक हमने कई आईएएस की सफलता की कहानियां सुनी और पढ़ी हैं. उन्हीं IAS मे शामिल एक आईएएस की कहानी के आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जो एक दर्जन से ज्यादा देशों में नौकरी करने के बाद भारत आए और आईएएस बनने के लिए यूपीएससी की तैयारी की और IAS अधिकारी बने, जिनका नाम आईएएस प्रेम प्रकाश मीणा (Prem Prakash Meena) है.
आईएएस प्रेम प्रकाश मीणा (Prem Prakash Meena) राजस्थान के अलवर जनपद के रहने वाले हैं. प्रेम प्रकाश मीणा ने राजधानी जयपुर से केमिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की और एम-टेक की पढ़ाई आईआईटी की पढ़ाई के लिए मुंबई चले गए. इसके बाद आईएएस प्रेम प्रकाश मीणा ने एक दशक तक विभिन्न देशों की अंतरराष्ट्रीय तेल और गैस कंपनियों में नौकरी की.
पहले बने इनकम टैक्स ऑफिसर
इसके बाद साल 2015 में आईएएस प्रेम प्रकाश मीणा भारत आए. यूपीएससी की तैयारी की और पहली बार में ही परीक्षा पास की. उन्हें पहले इनकम टैक्स ऑफिसर की नौकरी मिली. फिर आईएएस बनने के लिए दूसरी कोशिश की और वह आईएएस बन गए, जिसके बाद उन्हें उत्तर प्रदेश कैडर मिला.
यूपी के चंदौली जिले में तैनात
आईएएस प्रेम प्रकाश मीणा ने बस्ती तहसील में एक प्रोबेशनर पद पर ट्रैनिंग की और हाथरस के जॉइंट मजिस्ट्रेट पद पर तैनात हुए, जहां उन्होंने ईमानदारी और निष्ठा से काम किया. वर्तमान में प्रेम प्रकाश मीणा यूपी के चंदौली जिले में तैनात हैं
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव
बता दें कि प्रेम प्रकाश मीणा ने लोगों की समस्याओं के समाधान करने के लिए न्याय आपके द्वार अभियान की शुरुआत की. इसके तहत वह लोगों के पास जाते और जांच कर समाधान करते. इसे देख लोगों के बीच आईएएस प्रेम प्रकाश मीणा लोगों के बीच मसीहा बन गए. प्रेम प्रकाश मीणा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और लोगों को विभिन्न प्रकार की जानकारी सांझा करते रहते हैं.
यह भी पढ़ेंः Khatushyam Ji: खाटू श्याम के भक्त आज शाम 4 बजे से आसानी से कर सकेंगे बाबा के दर्शन