Alwar: राजस्थान के अलवर त्रिपोलेश्वर शिव शक्ति सेवा समिति की ओर से चैत्र नवरात्रि दुर्गा माता और रामनवमी के उपलक्ष में मनाए जा रहे तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत रविवार को तीसरे दिन समिति की ओर से हवन पूजन, कन्या पूजन, ब्राह्मण पूजन, संतो की प्रसादी का आयोजन किया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेंः राम नवमी विशेष : देवों की नगरी देवगढ़ में विराजमान हैं 'मूछों वाले राम'


त्रिपोलिया महादेव मंदिर के महंत जितेंद्र खेड़ापति ने बताया कि प्रत्येक वर्ष चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष में समिति द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. पिछले 2 वर्ष कोरोना के चलते यह कार्यक्रम आयोजित नहीं हो पाए थे. वहीं, इस बार 8 अप्रैल से तीन दिवसीय कार्यक्रम किए जा रहे हैं, जिसमें 8 अप्रैल को शहर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई.


इसके बाद 9 अप्रैल को रामायण पाठ का आयोजन किया गया. वहीं, आज तीसरे दिन हवन पूजन, कन्या पूजन, ब्राह्मण पूजन और संतों की प्रसादी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. समिति का उद्देश्य है कि भारतीय संस्कृति हिंदू सनातन धर्म से जुड़े त्योहारों को उत्सव के रूप में आमजन को जोड़ते हुए मनाया जाएं. 


Reporter- Jugal Kishor Gandhi