भिवाड़ी: गरीबी से निकलने के लिए की डकैती, पकड़े जाने पर हुआ खुलासा
बैंक से दो लाख रुपए निकाल कर ले जा रहे दंपत्ति पर फायरिंग कर लूटपाट करने वाले मुख्य आरोपी को हरियाणा से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने महत्वपूर्ण बातें कही है.
Tijara: भिवाड़ी में रीको चौक पर स्थित पीएनबी बैंक शाखा से ₹2 लाख निकाल कर ले जा रहे दंपति पर लूट के इरादे से की गई फायरिंग के मुख्य आरोपी को भिवाड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में एक पति पत्नी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
कुछ दिन पहले बैंक से दो लाख रुपए निकाल कर ले जा रहे दंपत्ति पर चार राउंड अंधाधुंध फायरिंग की गई थी. जिसमें दंपत्ति महिला रेखा के पैर में छर्रा लगने से वह घायल हो गई. इस मामले में भिवाड़ी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को 5 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार किया था. इसी मामले में फायरिंग करने वाला मुख्य आरोपी मौका देखकर फरार हो गया था.
फूलबाग थाना अधिकारी जितेंद्र सोलंकी ने बताया कि लूट के मामले में एक आरोपी की पत्नी मीनू पीएनबी बैंक में बैठकर रेकी करती थी. बैंक से बाहर उसका पति मीरचंद और उसका दोस्त नीरज वारदात को अंजाम देने के लिए तैयार रहते थे. इस वारदात के दौरान भी दंपत्ति बैंक से पैसा लेकर जैसे ही निकले अंदर बैठी आरोपी मीनू ने फोन कर अपने पति को बताया तो बाहर खड़े मीनू के पति मीरचंद और उसका दोस्त नीरज ने बाहर निकलते ही महिला के बैग से रुपए छीनने लगे और महिला पर फायरिंग कर दी जिससे महिला के पैर में गोली लगी. वह घायल हो गई, लेकिन महिला ने अपने आप को बचाते हुए बदमाशों के चंगुल से निकल भागी.
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला मीनू, उसके पति मीर चंद को 5 घंटे में गिरफ्तार कर लिया. वहीं उसका दोस्त नीरज फरार हो गया. पुलिस ने छानबीन करते हुए हरियाणा के नूह से नीरज को धर दबोचा. उसके कब्जे से एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस सहित मैगजीन बरामद की. फिलहाल पुलिस आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें- जयपुर घूमने का बना रहे हैं प्लान तो पहले पढ़ लें यह खबर, बाद में नहीं होगा पछतावा
इस पूरे मामले में चौंकाने वाली बात यह है की नीरज एक सब्जी का ठेला लगाने का कार्य करता था जबकि मीरचंद मजदूरी का काम करता था. इन दोनों ने ही गरीबी से ऊंचा उठ कर लग्जरी लाइफ जीने का प्लान बनाया और इस काम में मीर चंद ने अपनी पत्नी को भी शामिल कर लिया. तीनों ने बैठकर योजना बनाई. मीर चंद ने अपनी पत्नी को रेकी करने के लिए बैंक में बैठा दिया. इनकी यह योजना पिछले 15 , 20 दिन से चल रही थी ,लेकिन अभी तक इनके चंगुल में कोई फंस नहीं पाया था. जैसे ही उन्होंने देखा एक महिला मोटी रकम निकाल कर बैंक से बाहर जा रही है तो इन्होंने इस वारदात को अंजाम दे डाला, लेकिन ये लोग लूट की योजना में कामयाब नहीं हो पाए. पुलिस ने बताया कि तीनों ही मजदूरी से ऊब चुके थे और इन्होंने मकान खरीदने और लग्जरी लाइफ जीने के लिए इस तरह का प्लान बनाया था. इन लोगों की यह पहली ही वारदात थी और पहली वारदात में कामयाब नहीं हो पाए.
Reporter- Jugal Kishor
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें