Ramgarh: अलवर के रामगढ़ सीएचसी पर ड्यूटी पर कार्यरत नर्सिंग अधिकारी ग्रेड सेकंड महिला को ठगों ने कौन बनेगा करोड़पति में लॉटरी निकलने का झांसा देकर पंजाब नेशनल बैंक में महिला के खाते से 16 लाख रुपये की चपत लगा दी. महिला ने रामगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीड़ित नर्सिंग स्टाफ महिला मुकेश देवी ने बताया कि 2 साल से रामगढ़ कस्बे में किराए के मकान पर अपने बच्चों के साथ रहती है. महिला ने बताया पीएनबी बैंक में मेरी सैलरी रेगुलर आती है, लेकिन मेडिकल की वजह से 4 साल की आधी सैलरी रुकी हुई थी, जो मेडिकल पर कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद एक साथ मेरे खाते में 17 लाख रुपये आए थे. 


वहीं, मेरे बेटे के वाट्सऐप पर 25 लाख की लॉटरी निकलने का मैसेज आया. मेरे बेटे द्वारा लॉटरी का मैसेज आने वाले मोबाइल नंबर पर बात की. उन्होंने कहा कि आपको लॉटरी के पैसे प्राप्त करने के लिए कुछ फॉर्मेलिटी पूरी करनी होगी. फॉर्मेलिटी के नाम पर ठगों ने 12 ,200 रुपये खाते में डलवा लिए. 


यह भी पढ़ेंः 3644 गायों की मौत, 80 हजार गायें बीमार, जिम्मेदारों का व्यवहार, मानो जैसे कुछ हुआ ही नहीं


धीरे-धीरे कर ठगों ने झांसे में लेकर लॉटरी के नाम पर 16 लाख रुपये खाते में डलवा लिए. पीड़ित ने ठगों के नाम रामगढ़ थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है. रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. 


अलवर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 


अन्य खबरें 


एक मजाक ने बिगाड़ दिया सब कुछ, दुखद अंत के साथ खत्म हो गई मूमल-महेंद्र की लव स्टोरी


Aaj Ka Rashifal: कुंभ राशि के लिए बढ़ेंगी परेशानियां, मिथुन राशिवालों के स्वभाव में रहेगा चिड़चिड़ापन