क्षेत्र में लंपी वायरस का बढ़ रहा प्रकोप, फोन करने पर भी नहीं आ रहे डॉक्टर
जिले के शाहजहांपुर क्षेत्र के गांव फौलादपुर में गाय में लंपि वायरस के लक्षण मिलने से पशु मालिक उर्मिला चौधरी परेशान दिख रही है पशु मालिक ने चिकित्स पर आरोप लगाया की मेरी गाय लंपी वायरस के कई लक्षण दिखाई दे रहे हैं.
अलवर: जिले के शाहजहांपुर क्षेत्र के गांव फौलादपुर में गाय में लंपि वायरस के लक्षण मिलने से पशु मालिक उर्मिला चौधरी परेशान दिख रही है पशु मालिक ने चिकित्स पर आरोप लगाया की मेरी गाय लंपी वायरस के कई लक्षण दिखाई दे रहे हैं. मैंने चिकित्सक को कई बार अवगत कराया, मगर डॉक्टर गाय को दिखने नहीं लास्ट में हमारे फोन को बैल्क लिस्ट में डाल दिया. वहीं दूसरे के फोन से फोन करते हैं तो आने की बात कहते हैं लेकिन आते नहीं हैं बार-बार फोन करने के बावजूद किसी प्राइवेट डॉक्टर को भेज कर पल्ला झाड़ रहे हैं
पीड़िता उर्मिला चौधरी ने बताया कि उनकी गाय में करीबन 1 सप्ताह से वायरस कि शिकायत है उन्होंने संबंधित गांव की इंचार्ज LSA रेणु बाला से संपर्क किया. उन्होंने आने की बात कहीं, लेकिन आई नहीं. बार-बार फोन करने के बावजूद उन्होंने प्राइवेट डॉक्टर को भेज दिया और हमें देसी नुक्सा हल्दी पाउडर लगाने आदि संबंधी जानकारी देने लगे.
अधिकारियों से बात करते हैं तो साधन का हवाला देते हैं हमारे पास साधन नहीं है लेने के लिए आ जाओ लेने जाते हैं तो आते नहीं है वही गाय के पैरों से ब्लीडिंग रात्रि को हो रही थी चिकित्साकर्मी हमें प्राइवेट क्षेत्र से इलाज कराने की कहीं तो हमने हजारों रुपए की दवाई ले आए लेकिन समस्या को लेकर डॉक्टर के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है वहीं मामले से संबंधित संपर्क करना चाहते हैं तो हमारा फोन को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया है.
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें