Kishangarh Bas, Alwar: स्वामी विवेकानन्द प्रथम तीन दिवसीय कब्बडी प्रतियोगिता का समापन किशनगढ़ बास के ग्राम बासकृपाल नगर स्थित विधालय खेल मैदान में हुआ, प्रथम कबड्डी प्रतियोगिता में 45 टीमों नें भाग लिया.
स्वामी विवेकानन्द प्रथम तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन किशनगढ़ बास के ग्राम बासकृपाल नगर स्थित विधालय खेल मैदान में हुआ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- साधु के वेश में सरिस्का में घूम रहे थे संदिग्घ, ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझ कर पीटा


प्रतियोगिता में 45 टीमों नें भाग लिया. कार्यक्रम के संयोजक पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रविन्द्र पटेल नें बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रही ग्राम पाटन अहीर की टीम को नकद 31 हजार रुपये, द्वितीय स्थान पर रही ग्राम भगाना की टीम को 21 हजार और तृतीय स्थान पर रही ग्राम हुसैनपुर और जगता बसई की टीम को 11-11 हजार रुपये नगद राशि पुरुस्कार दिया गया. समापन कार्यकम के मुख्य अतिथि भिवड़ी के पूर्व सभापति संदीप दायमा, विशिष्ठ अतिथि राजकुमार धाकड़, दिनेश यादव, विश्राम सरपंच, आनन्द यादव रहे.


कब्बडी प्रतियोगिता के निर्णायक महिपाल खटाणा, मोर मुकुट यादव, राजेन्द्र सिंह पीटीआई रहे. इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रविन्द्र पटेल, दीपक यादव, सोनू यादव, सुरेन्द्र यादव, राजेश मंडार, मनोज सैन, सनोज दायमा, हर्षित बारेठ, अजय सांवरिया, पंकज पटेल, अमित मंडार, दीपक शर्मा, पवन जागिड विक्की सोनी और नरेंद्र मीणा आदि मौजूद रहे.


यह भी पढ़ें- UP के सीतापुर की विवाहिता ने भिवाड़ी में की आत्महत्या, मां को देख बिलखते रहे बच्चे


सरकार के नुमाइंदों द्वारा कलेक्टर को बाहर निकालने की घटना दुखद: मंत्री अर्जुन लाल