Kishangarh Bas: किशनगढ़ बास कस्बे में मुस्लिम समुदाय द्वारा मातम के रूप में हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाया जानें वाला पर्व मोहर्रम (ताजिया) कस्बे के तिजारा रोड़ स्थित मस्जिद में मनाया गया. कस्बे में मंगलवार को तिजारा रोड़ सब्जी मंड़ी के सामने ताजिया का मेला आयोजित किया गया, जिसमें मुस्लिम समुदाय के हजारों महिला, पुरूष, युवाओं और बच्चों नें भाग लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किशनगढ़ बास कस्बे में मुस्लिम समुदाय द्वारा मातम के रूप में हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाया जाने वाला पर्व मोहर्रम (ताजिया) कस्बे के तिजारा रोड़ स्थित मस्जिद में मनाया गया. कस्बे में मंगलवार को तिजारा रोड़ सब्जी मंडी के सामने ताजिया का मेला आयोजित किया गया, जिसमें मुस्लिम समुदाय के हजारों महिला, पुरूष, युवाओं और बच्चों नें भाग लिया है. 


यह भी पढ़ें - स्वच्छ जैसाणा अभियान : जैसलमेर कलेक्टर टीना डाबी ने सड़क पर लगाया झाड़ू, स्वच्छता का दिया संदेश


इस मौके पर मुस्लिम समाज द्वारा मातम के साथ-साथ जमकर लाठीबाजी का प्रर्दशन किया गया. ताजिया तिजारा रोड़ से शुरू होकर बस स्टैंड से होते हुए तौप चैराहा से खैरथल रोड़ होते हुए टांकाहेड़ी रोड़ से चलकर टांकाहेड़ी स्थित कर्बला में ले जाया गया और वहां पर सपुर्र्दे खो किया गया. 


तिजारा रोड पर आयाजित किए ताजिए के मेले के दौरान प्रशासन द्वारा सुरक्षा और शान्ति व्यवस्था के पुख्ता इन्तजाम किए गए. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अतुल अग्रे वृत किशनगढ़ बास के नेतृत्व में थानाधिकारी किशनगढ़ बास अमित चैधरी, थाना खैरथल थानाधिकारी भगवान सहाय, थाना ततारपुर थानाधिकारी विजय कुमार मय पुलिस जाब्ता और क्यूआरटी टीम के मौके पर मुस्तैदी से तैनात रहे.


अलवर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


खबरें और भी हैं...


राजस्थान के इस गांव में 36 घंटे तक होता रहा गैस रिसाव, लोगों की सांस फूली, फसलें बर्बाद


जयपुर में फिरौती मांगने का डरावना तरीका, राखी के साथ भेजे कारतूस, मांगी फिरौती


पहले कोरोना, फिर मंकीपॉक्स और अब लैंग्या वायरस, जानें कितना खतरनाक है ये