न्यायिक कर्मचारी संघ का सामूहिक अवकाश प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी,जानिए क्या है पूरा मामला
न्यायिक कर्मचारी सुभाष मेहरा की जयपुर में एनडीपीएस के निवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में डेड बॉडी मिली थी. जिस पर परिजनों ने सुभाष मेहरा की हत्या होने पर अंदेशा जताया.
Alwar: अलवर में न्यायिक कर्मचारी संघ के द्वारा दिए जा रहे सामूहिक अवकाश प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा. कलेक्ट्रेट में दिए जा रहे धरने में बड़ी संख्या में न्यायिक कर्मचारी संघ के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे.
गौरतलब है कि न्यायिक कर्मचारी सुभाष मेहरा की जयपुर में एनडीपीएस के निवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में डेड बॉडी मिली थी. जिस पर परिजनों ने सुभाष मेहरा की हत्या होने पर अंदेशा जताया.
इस मामले में न्यायिक कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष बाबूलाल मीणा ने बताया मृतक न्यायिक कर्मचारी संघ अपनी मुख्य मांग जिनमें सुभाष मेहरा की निर्मम हत्या की एफ.आई.आर. दर्ज होने, मामले की सीबीआई जांच, जज को एपीओ व विभागीय जांच, राजस्थान के समस्त अधिनस्थ न्यायालयों में दास व गुलामी प्रथा बंद करने सहित पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा तथा परिवार के एक सदस्य को राजकीय नौकरी दी जाने की मांग को कलेक्ट्रेट में अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश प्रदर्शन किया जा रहा है.
उन्होंने बताया जब तक उनकी मांगों पर अमल किया नहीं जाएगा तब तक यह सामूहिक अवकाश निरंतर जारी रहेगा.
खबरें और भी हैं...
फिर गरमाया कब्रिस्तान की जमीन का मुद्दा, मेव मुस्लिम समाज ने काले झंडे लेकर फूंका मंत्री का पुतला
नागौर मेड़ता कृषि उपज मंडी में बढ़ी ग्वार की आवक, ये हैं आज के ताजा भाव
सचिन पायलट और अशोक गहलोत हुए एकजुट, अब जेपी नड्डा बीजेपी में लेंगे ये फैसला !