Mundawar: मेघवाल समाज विकास समिति की बैठक आयोजित. बैठक में सामाजिक कुरीतियों पर रोकथाम और शिक्षा को बढ़ावा देने के निर्णय लिए. कस्बे में हरसौली रोड़ पर स्थित अंबेड़कर विद्यालय परिसर में मेघवाल समाज विकास समिति मुंडावर की बैठक समिति के अध्यक्ष वीर सिंह मेहरा दरबारपुर की अध्यक्षता में हुई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- Mundawar: वार्षिकोत्सव में कलाकारों ने दिखाया अपना हुनर, पढ़ी गईं ये काव्य रचनाएं


बैठक में नवनिर्वाचित जिला कार्यकारिणी का स्वागत और सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया, जिसमें नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष एमआर सांवरिया, जिला महासचिव धर्मपाल, जिला कोषाध्यक्ष वेदप्रकाश और पूर्व जिलाध्यक्ष निहाल सिंह मेघवाल का मुंडावर ब्लॉक समिति द्वारा फूल मालाओं और साफा पहनाकर स्वागत और सम्मान किया. 


इसके बाद ब्लॉक समिति मुंडावर समाजोत्थान मे किए गए कार्यों का अनुमोदन किया गया और भावी योजनाओं पर चर्चा कर रणनीति बनाई गई. मेघवाल विकास समिति के वर्तमान ब्लाक अध्यक्ष और सरपंच दरबारपुर वीर सिंह मेहरा ने मेघवाल समाज बालिका छात्रावास अलवर में एक कमरे के निर्माण कराने की घोषणा भी की. 


बैठक में सामाजिक कुरीतियों पर रोकथाम और शिक्षा को बढ़ावा देने के निर्णय लिए गए, साथ ही वर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष वीर सिंह मेहरा ने अपने पद से त्यागपत्र भी दिया, जिलाध्यक्ष एमआर सांवरिया ने कहा कि वर्तमान मेघवाल समाज विकास समिति का कार्यकाल समाप्त होने पर आगामी बैठक में सर्व सहमति से नई कार्यकारिणी का चुनाव कराने का प्रस्ताव लिया गया. 


साथ ही आगामी बैठक में मुंडावर ब्लॉक समिति की कार्यकारिणी के निर्वाचन की तिथि घोषित कर चुनाव कराए जाएंगे. बैठक में मंसाराम अध्यापक, जगराम सिंघल, लेख राम कैप्टन, रोशनलाल सांवरिया, उदय भान सिंघल, मुंशीराम, रतिराम, दुलीचंद, रोहतास थानेदार, घासीराम, नथुराम कानूनगो, रामपाल, दलीप सिंह, नवीन जेवरिया, हरिसिंह व्याख्याता, प्रकाश चोपड़ा कैप्टन, मंजेश सांवरिया, कृष्ण एडवोकेट, शमशेर सिंह सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहें.


Reporter: Jugal Gandhi