कार्यक्रम के दौरान बाहर से आने वाले कलाकारों की ठहरने की और भोजन की व्यवस्था श्री कृष्ण भक्त अलीबख्श लोक कला मंडल की ओर से की गई थी.
Trending Photos
Mundawar: अलीबख्श संगीत समारोह आयोजित गायक कलाकारों ने वार्षिकोत्सव में अलीबख्श की काव्य रचनाओं की संपूर्ण रात्रि छठा बिखेरीं. अलीबख्श खयाल की अलग है गायन शैली. मुंडावर कस्बे में स्थित अलीबाख पैनोरमा पर आस-पास के गांवों के गायक कलाकारों ने अलीबख्श वार्षिकोत्सव में रात भर अलीबख्श का ख्याल संगीत गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. मुंडावर कस्बे के मुरारीलाल, रामविलास गुप्ता और प्यारेलाल ने गणेश वंदना कर संगीत समारोह कार्यक्रम की शुरुआत की.
यह भी पढे़ं- दिल्ली-जयपुर हाईवे पर ट्रक ने मारी टक्कर, पुलिस मामले की जांच में जुटी
साथ ही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंकज बडगूजर, विशिष्ट अतिथि ललित यादव, भामाशाह रामपाल जांगिड़, जिला पार्षद भीमराज यादव, नायब तहसीलदार श्रवण कुमार, सरपंच प्रतिनिधि सोनू भारद्वाज और सुनील कौशिक ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का श्री गणेश किया, जिसके बाद पेहल के अलीबख्श गायक हजारी लाल सैन, खैरथल से आए जगदीश सैनी, मुंडावर बांस-भिवाड़ा गायक कलाकार बीना मीणा, किशनगढ़ बास और समीप गांव ककराली के शीशराम, रेवाड़ी दौसोद और बीजवाड़ चौहान आदि गांवों से आए गायक कलाकारों ने अलीबख्श की रचनाओं की मनमोहक प्रस्तुति देकर श्रोताओं को संपूर्ण रात्रि तक सुनने के लिए मजबूर कर दिया.
इस मौके पर अली बख्श की याद में एक संगीत अकादमी की स्थापना कर अली बख्श गायकी को जीवंत रखने के प्रयासों की आवश्यकता बताई गई. कार्यक्रम के दौरान बाहर से आने वाले कलाकारों की ठहरने की और भोजन की व्यवस्था श्री कृष्ण भक्त अलीबख्श लोक कला मंडल की ओर से की गई थी.
कार्यक्रम में भामाशाहों और श्रोताओं ने गायक कलाकारों की हौसला अफजाई कर दिल खोलकर कार्यक्रम में मदद की. इस मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष उम्मेद भाया, लोक कला मंडल के अध्यक्ष रामविलास गुप्ता, संरक्षक मोहर सिंह जांगिड़, गुर्जर मल सेन, रोशन लाल अध्यापक, सलामुद्दीन अध्यापक , मंडल अध्यक्ष भाजपा विजय सांवरिया सहित लोक कला मंडल के सभी सदस्य मौजूद रहें.
Reporter- Jugal Gandhi