Bansur:  बानसूर के राजस्व सेवा परिषद के सदस्य सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए है.बानसूर के गांव नांगल लाखा में चार महीने पहले हाईकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाने गई टीम पर हमला करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राजस्व सेवा परिषद के सदस्य हड़ताल पर बैठ गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्व सेवा परिषद के सदस्यों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. राजस्व सेवा परिषद के सदस्यों ने बताया कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक राजस्व सेवा परिषद के सदस्यों की हड़ताल जारी रहेगी. राजस्व सेवा परिषद के सदस्यों ने बताया कि पुलिस के द्वारा आरोपियों के स्थाई वारंट निकालने के पश्चात भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो रही है और आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं जिसको लेकर राजस्व सेवा परिषद के सदस्यों ने पुलिस के प्रति आक्रोश व्यक्त किया है.


इससे पूर्व 5 दिन पहले राजस्व सेवा परिषद के सदस्यों ने बानसूर तहसीलदार जगदीश बैरवा के नेतृत्व में अलवर पहुंचकर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा तथा आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी.


इसको लेकर राजस्व सेवा परिषद के सदस्य अनिश्चितकालीन हड़ताल कर धरने पर बैठ गए और कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा. वहीं तहसीलदार जगदीश बैरवा ने बताया कि गांव नांगल लाखा प्रकरण मामले की जांच कोटपूतली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई है. जिसको लेकर कोटपूतली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बानसूर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से चर्चा की गई. इस दौरान तहसीलदार जगदीश बैरवा तथा राजस्व परिषद के सदस्यों ने भी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.


गौरतलब है कि 4 महीने पहले हाईकोर्ट के आदेश अनुसार राजस्व विभाग की टीम गांव नांगल लाखा में अतिक्रमण हटाने गई थी तथा ग्रामीण और सरपंच की ओर से गांव नांगल लाखा में पटवारी अतुल यादव का पैर टूट गया था.इसको लेकर मानपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था लेकिन 4 महीने बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई. जिसको लेकर राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने कई बार जिला कलेक्टर तथा पुलिस के उच्च अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की लेकिन कार्रवाई नहीं होने के चलते राजस्व सेवा परिषद के सदस्यों ने सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है.


पटवारी राहुल का कहना है कि 4 महीने पहले हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार गांव नांगल लाखा में राजस्व विभाग की टीम अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के लिए गई थी लेकिन वहां पर ग्रामीण तथा सरपंचों की ओर से राजस्व विभाग की टीम पर हमला किया गया था. जिसमें हमारे साथी अतुल यादव का पैर टूट गया था लेकिन मामला दर्ज करने के बाद भी पुलिस की ओर से आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई. इसको लेकर सभी राजस्व विभाग के कर्मचारी ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की है जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी, 


ये भी पढ़ें- चंद मिनटों में स्वाहा हो गई स्कूल बस, अंदर थे 11 बच्चे और 8 शिक्षक


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें