Alwar News: अलवर के जिला परिषद सभागार में रविवार को कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने अधिकारियों की बैठक ली और बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वहीं, बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने एक्शन मोड पर आकर मनरेगा में लापवाही पर चिंता जताई. जमालपुर ग्राम विकास अधिकारी को सस्पेंड कर पांच अधिकारियो को चार्जशीट दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि जूली लापरवाह अधिकारियो को जिला बदर कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आज की बैठक के बाद अगले सात दिन में दोबारा बैठक को रिव्यू किया जाएगा.अधिकारी अपनी पूरी तैयारी के साथ बैठक में आएं.


इस दौरान कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की क्रियान्वित को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए कि वह सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार ज्यादा से ज्यादा करें. जिससे आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ समय पर मिल सकें.