Alwar: अलवर सांसद महंत बालक नाथ योगी द्वारा अलवर स्टेशन आगमन पर बाड़मेर मथुरा ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा. इस संबंध में अलवर सांसद ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन संख्या 20489 जयपुर बाड़मेर का विस्तार अब 14 नवंबर से वाया अलवर मथुरा तक हो चुका है, जिसकी विधिवत शुरुआत आगामी 14 नवंबर सुबह ट्रेन के आगमन पर हरी झंडी दिखाकर की जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- सब्जी बनाकर नहाने गया युवक बाथरूम से नहीं लौटा, दोस्त खिड़की से देख रह गया दंग


इस दौरान वह स्वयं ट्रेन यात्रा में अलवर से रामगढ़-गोविंदगढ़ तक आमजन के साथ यात्रा भी करेंगे. उन्होंने ट्रेन के ठहराव और विस्तार के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि वह लंबे समय से इस विषय को लेकर प्रयासरत थे जिसके संबंध में रेलवे मंत्रालय के द्वारा गत दिनों सहमति प्रदान कर दी गई थी.


यह भी पढ़ें- पड़ोसी ने बड़ी बहन को खेत भेजा, फिर 5 साल की मासूम से किया रेप, मां खेत से लौटी तो..


उन्होंने बताया कि ट्रेन का अलवर जिले में राजगढ़ अलवर गोविंदगढ़ और रामगढ़ में ठहराव सुनिश्चित किया गया है जिसका लाभ अलवर जिले वासियों को आगामी 14 नवंबर से मिलेगा. उन्होंने कहा कि एक तरफ भगवान श्री कृष्ण की नगरी गोवर्धन मथुरा के लिए एक नई ट्रेन रहेगी जिले वासियों को उपलब्ध,वहीं बाड़मेर तक अलवर वासियों को एक नई ट्रेन की अतिरिक्त सुविधा प्राप्त हो सकेगी.


उन्होंने इस बड़ी सौगात के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का अलवर लोकसभा क्षेत्र वासियों की तरफ से आभार व्यक्त करते हुए, बताया कि अलवर रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए वह नियमित रूप से प्रयासरत है ,भविष्य में वंदे मातरम ट्रेन के ठहराव के साथ ही अलवर जिले में अन्य ट्रेनों के ठहराव और विस्तार का लाभ भी मिल सकेगा इसकी पूर्ण उम्मीद है.


यह भी पढ़ें- 15 लाख की शराब और ट्रक छोड़कर भागे तस्कर, पुलिस ने 3 किलोमीटर पीछा करके पकड़ा