Mundawar: अलवर के मुंडावर उपखंड के गांव जाट बहरोड़ में पूर्व संसदीय सचिव व मुंडावर विधायक रहे दिवंगत धर्मपाल चौधरी की 69वीं जन्म जयंती पर मुंडावर विधायक मंजीत चौधरी के नेतृत्व में आयोजित रक्तदान शिविर में तीन ब्लड बैंकों की टीमों द्वारा 527 यूनिट रक्त का संग्रहण हुआ. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रक्त दाताओं को विधायक की ओर से जूस पिलाने, प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह व टीशर्ट प्रदान कर आभार जताते हुए रक्त दान को मानव जीवन की बहुमूल्य अनमोल दान बताया.  
शिविर में स्वयं विधायक मंजीत चौधरी ने भी अपने पिता पूर्व संसदीय सचिव की याद में रक्तदान किया. नीमराणा अस्पताल की टीमों द्वारा सभी आवश्यक जांचों के साथ रक्त संग्रहित किया. 


इस अवसर पर अलवर सांसद महन्त बालकनाथ योगी, पूर्व मंत्री हेम सिंह बढाना, पूर्व विधायक रामहेत यादव, पूर्व यातायात मंत्री रोहिताश्व शर्मा, दिग्विजय चौटाला, जिलाध्यक्ष बलवानसिंह यादव, संजय नरुका, समाजसेवी इन्द्र यादव, मोहित यादव, संदीप दायमा, मुण्डावर सरपंच संघ अध्यक्ष दलीप सिंह यादव, यादव समाज मुण्डावर विधानसभा अध्यक्ष अजीत सिंह यादव, पूर्व सरपंच सुन्दरपाल यादव, प्रधानाचार्य रामफल यादव, जिला पार्षद ईश्वर सिंह यादव, वेद प्रकाश खबरी, मुण्डावर प्रधान प्रतिनिधि महेश गुप्ता, इन्द्र गुर्जर, संदीप माजराकाठ, स्थानीय सरपंच सुरेंद्र चौधरी, एडवोकेट रमेश तक्षक सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि शामिल हुए. 


यह भी पढ़ेंः Karauli: छात्रा को डांटा तो परिजनों ने महिला टीचर को दी कपड़े फाड़ने की धमकी, भागकर बचाई जान


भंडारा आयोजित रक्तदान शिविर और सवामणी के आयोजन में बड़ी संख्या में मुण्डावर विधानसभा सहित प्रदेशभर एवं समीपवर्ती राज्यों से भी बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर प्रसादी पाई. इस अवसर पर शीशराम चौधरी, बिमला चौधरी, अमित चौधरी, मनीषा चौधरी, बबलू रासियावास, देवेंद्र चौधरी, रविन्द्र शर्मा सहित मौजूदगी रहे. 


अलवर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 


अन्य खबरें


कश्मीर की कली महरीन काजी पर खूब फबा ब्लैक कलर, साड़ी में दिखी गजब, फैंस बोले- आसमान से उतरी एक परी


IAS अतहर आमिर खान के बर्थडे पर उनकी बेगम महरीन ने किया विश, लिखा- शादी के लिए नहीं होता इंतजार