Alwar: अलवर नङ्गली सर्किल स्थित नवीन सूचना केंद्र जनसंपर्क कार्यालय में सोमवार को बाल दिवस के अवसर पर पं. जवाहर लाल नेहरू के जीवन पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस प्रदर्शनी का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली और रामगढ़ विधायक साफिया जुबेर खान ने किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली सहित जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर, सरस डेयरी चेयरमैन विश्राम गुर्जर सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे. रामगढ़ विधायक साफिया जुबेर खान ने कहा की देश में प्रथम प्रधानमंत्री और आधुनिक भारत के निर्माता पंडित जवाहरलाल नेहरु की जयंती को बाल दिवस के रुप में मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा की चाचा नेहरू ने देश के लिए क्या किया यह प्रदर्शनी उसका जीता जागता उदाहरण है.


बीजेपी कार्यकर्ताओं को यहां आकर इसे देखना चाहिए और समझना चाहिए कि कांग्रेस पार्टी ने देश के लिए क्या कुछ किया. उन्होंने कहा देश जिस औद्योगिकीरण और टेक्नोलॉजी की राह पर चल रहा है, उसके जनक चाचा नेहरू थे. उन्होंने कहा देश में कई जगहों पर उनकी जीवनी को लेकर प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है. उन्होंने कहा नेहरू ने देश की प्रगति के लिए नए नए उद्योगों का विकास और विस्तार में बड़ा योगदान दिया.


इस मौके पर कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती पूरे जिले में मनाई जा रही है, उसी के तहत नवीन सूचना केंद्र में उनके जीवन पर आधारित प्रदर्शनी लगाकर लोगों को उनके जीवन के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है.


खबरें और भी हैं...


CM अशोक गहलोत ने गैस सिलेंडर ब्लास्ट में मारे गए लोगों के परिजनों से की मुलाकात


ब्राह्मणों को अत्याचारी बताया गया पर भ्रमित नहीं हों, सही ज्ञान के साथ नेतृत्व करें- राज्यपाल