राजस्थान की जनता पूरी तैयार बैठी है, कांग्रेस को ऑन द वे करना है : राज्यवर्धन सिंह राठौड़
राजस्थान के अलवर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साथा और कहा की बीजेपी कर्नाटक चुनाव जरूर हारी है, लेकिन हमारा वोट बैंक उतना ही है. और कांग्रेस झूठ बोलकर सत्ता में आई है.
Alwar News : पूर्व केंद्रीय मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आरोप लगाया कि राजस्थान में कांग्रेस का शासन जगजाहिर है. साढ़े 4 साल में राजस्थान की हालत खराब कर दी. उन्होंने यह बात अलवर आगमन पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही.
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोप सरकार के विधायक ही लगा रहे है. और खुलेआम आरोप लगाया जा रहा है कि खान माफिया बजरी माफिया पनपे हुए हैं. लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जो खुद गृह मंत्री है. वह उन पर लगाम नहीं लगा पा रहे है.
राजस्थान में पीने के पानी की समस्या की समाधान के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजस्थान में पीने का पानी नहीं है, लेकिन कांग्रेस सरकार बिल्कुल भी उसमें काम नहीं कर रही है. राजस्थान की कानून व्यवस्था पूरी तरह खराब है. महिला अत्याचार में राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया है.
तुष्टीकरण की नीति अपना कर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है मुख्यमंत्री या तो भ्रम में जी रहे हैं या राजस्थान की जनता को भ्रमित कर रहे हैं. कर्नाटक चुनाव में भाजपा की हार के सवाल पर उन्होंने कहा कि कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में कोई मायूसी नहीं है.और वहां भारतीय जनता पार्टी का वोट बैंक पूरी तरह सुरक्षित है. हां ये जरूर है कि वहां भाजपा से ज्यादा कांग्रेस को वोट मिला है.और उन्होंने सरकार बनाई है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस कर्नाटक में जिस वादे पर चुनाव लड़ी थी, पहले दिन ही वो प्रधानमंत्री पर आरोप लगा रहे हैं. कि केंद्र सरकार हमें ये नहीं दे रही वो नहीं दे रही .उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य की सरकार को अपनी आर्थिक दशा देखकर मतदाताओं से वादे करने चाहिए.
1970 से कांग्रेस का गरीबी हटाओ नारा दिया गया, लेकिन क्या हुआ. किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ.बेरोजगारों को भत्ता नहीं दिया जा रहा है .उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता पूरी तरह तैयार बैठी है, कांग्रेस को ऑन द वे करना है.