अलवर: शहर में खटीक समाज द्वारा संत दुर्बलनाथ जी महाराज की जयंती पर शोभायात्रा निकाली गई. यात्रा में संत दुर्बलनाथ जी की मनमोहक झांकियां सजाई गई . शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए. शोभायात्रा अशोका टॉकीज नारायण धर्मशाला से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई जेल का चौराहा स्थित खटीक छात्रावास पर जाकर संपन्न हुई. इस दौरान मीठे पानी कि प्याऊ व प्रसाद सहित भंडारे का आयोजन किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खटीक समाज के सदस्य गोपाल खटीक ने बताया कोरोना के दो साल बाद संत दुर्बलनाथ जी की 61 वी जयंती निकाली जा रही है. जिसमें सैकड़ों की संख्या में खटीक समाज के लोगों ने शिरकत की यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से निकली लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. यात्रा खटीक छात्रावास पर जाकर संपन्न हुई जहा भंडारे का आयोजन किया गया.