लक्ष्मणगढ़: जन आक्रोश यात्रा की तैयारियों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित, जानें
Rajgarh-Laxmangarh News: जन आक्रोश यात्रा को लेकर भाजपा राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधानसभा की बैठक आयोजित हुआ जिसमें ये लोग शामिल हुए..
Rajgarh-Laxmangarh: जन आक्रोश यात्रा को लेकर भाजपा राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधानसभा की बैठक माचाडी स्थित समोगण मंदिर परिसर में आयोजित हुई. मंडल अध्यक्ष बनवारी लाल मीणा ने बताया कि बैठक में विधानसभा प्रभारी और जिला महामंत्री पवन जैन ने आगामी 4 दिसम्बर को विधानसभा में शुरू होने वाली जन आक्रोश रथयात्रा का राजगढ़ से शुभारम्भ करने की बात कही. इस यात्रा को भव्य रूप देने के लिए भाजपा के 6 मंडल और यात्रा समिति को अपनी-अपनी जिम्मेदारी सौंपी गई.
इस मौके पर पवन जैन ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते बताया कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार के 4 साल के कार्यकाल में भ्रष्टाचार, दुष्कर्म और अपराधों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. वहीं पूरे चार साल सरकार कुर्सी बचाने की जुगत में लगी रही. इसी को लेकर भाजपा प्रदेश व्यापी आव्हान पर जनाक्रोश यात्रा निकाल रही है, जिसके तहत 28 नवंबर को जिला स्तर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी और एक दिसंबर को प्रदेश में रथ की लॉन्चिंग होगी. उन्होंने बताया कि 200 विधानसभाओं पर यह रथयात्रा पहुंचेगी और केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताया जाएगा.
साथ ही बैठक में जिला उपाध्यक्ष प्रेमनाथ धामाणी, शिवलाल मीणा, एसटी मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बना राम मीणा, जिला मंत्री हरिशंकर खंडेलवाल, सुनीता मीणा, श्यामसुंदर मीणा, राजेंद्र जैन, मंडल अध्यक्ष एडवोकेट राहुल दीक्षित, नरपत सिंह राजपूत, राकेश शर्मा, राम सिंह दिनकर, भाग्यशाली सैनी, अजय यादव, सीमा विजय, गोपाल सिंह नरूका, पूर्ण सिंह, किशनचंद बटवाड़ा सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहें.
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः