Rajasthan Chunav 2023 : भिवाड़ी में भी वोटिंग शुरू, आदर्श बूथ में डाले गए सबसे पहले वोट, पुलिस की पैनी नजर
Rajasthan Chunav : तिजारा विधानसभा के भिवाड़ी में बूथ नंबर 19 को आदर्श बूथ का दर्जा दिया गया है, जिसमे वोटिंग की शुरुवात की गई है, सुबह 7 बजे से ही महिलाएं और पुरुषों में वोट डालने को लेकर उत्साहित है.
Rajasthan Chunav : तिजारा विधानसभा के भिवाड़ी में बूथ नंबर 19 को आदर्श बूथ का दर्जा दिया गया है, जिसमे वोटिंग की शुरुवात की गई है, सुबह 7 बजे से ही महिलाएं और पुरुषों में वोट डालने को लेकर उत्साहित है, साथ ही हर बूथ पर पुलिस ने अपनी पैनी नजर रखी हुई है, तिजारा की जनता आज अपने विधायक का चयन करेगी, जनता किसको अपना विधायक चुनती है ये ईवीएम मशीन में कैद होता जा रहा है, अभी तक नेता जनता को रिझाने के लिए जी जान एक कर चुके है. अब जनता का क्या फैसला है ये आने वाली 3 तारीख को ही पता चलेगा.
अधिक मतदान करने के लिए आकर्षक सजावट
विधानसभा चुनाव को लेकर तिजारा विधानसभा में आज सुबह 7 बजे से ही वोटिंग की शुरुवात हो गई है. लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. जनता आज प्रत्याशियों की किस्मत पर अपनी मुहर लगाएंगे. तिजारा विधानसभा अलवर संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है. साथ ही भिवाड़ी में कई बूथों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए नगर परिषद द्वारा पिंक और यूथ बनाए गए हैं. और तो और इन बूथों पर मतदाताओं को अधिक मतदान करने के लिए आकर्षक सजावट की गई है.
ईवीएम मशीन में कैद हो रही है प्रत्याशीयों की किस्मत
साथ ही निय्म के अनुसार दो सौ मीटर के दायरे से बाहर ही प्रत्याशी के एजेंट बैठे है. प्रशासन और चुनाव आयुक्त का सह निय्म है की प्रत्याशीयों के एजेंट मतदान केंद्र से दो सौ मीटर के दायरे से बाहर ही बैठेंगे. सुबह सात बजे से ही प्रत्याशियों की किस्मत EVM मशीन में कैद होता जा रही है.
इसे भी पढ़ें: अज्ञात कारणों से SBI बैंक की ब्रांच में लगी भीषण आग, रिकॉर्ड व अन्य सामान जलकर राख