Chittorgarh news: चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन में रेलवे स्टेशन मार्ग स्थित एसबीआई बैंक की ब्रांच में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई. ATM के गार्ड ने दी ब्रांच में आग लगने की सूचना.
Trending Photos
Chittorgarh news: चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन में रेलवे स्टेशन मार्ग स्थित एसबीआई बैंक की ब्रांच में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई. सबसे पहले बैंक के पास लगे ATM के गार्ड ने बिल्डिंग से उठता धुएं का गुबार देख कर ब्रांच में आग लगने की सूचना बैंक अधिकारियों को दी.
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
दरसल, रेलवे स्टेशन मार्ग स्थित ब्रांच से उठ रहा धुएं का गुबार, बैंक के पास लगे ATM के गार्ड ने दी ब्रांच में आग लगने की सूचना, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचा SBI बैंक का स्टाफ, स्थानीय लोगों व दमकल की मदद से आग पर काबू पाने का किया प्रयास, हालांकि भीषण आग ब्रांच के अंदर घुसने जैसे नहीं थे हालात, बैंक की बिल्डिंग हुई धुआं-धुआं, पुलिस भी पहुंची मौके पर, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू.
रिकॉर्ड व अन्य सामान जलकर राख
नुकसान का आंकलन आह तक नहीं किया गया, की आग में कितना रिकॉर्ड व अन्य सामान जलकर राख हुए हैं. स्ट्रॉग रूम व लॉकर तक नही पहुंची आग, हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों के आने के बाद ही नुकसान का आकलन किया जाएगा.
नुकसान का सही से आंकलन नहीं
आग की सूचना मिलते ही बैंक का स्टाफ और दमकल मौके पर पहुंच गई लेकिन तब तक बिल्डिंग में लगी आग विकराल हो चुकी थी. कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों व दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया जा सका. आगज़नी में कितना रिकॉर्ड व सामान जला है? नुकसान का सही से आंकलन नहीं हो पाया है. हालांकि आग बैंक के स्ट्रॉग रूम व लॉकर तक नही पहुंची जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया. प्रशासनिक अधिकारियों के आने के बाद ही नुकसान का सही आकलन किया जा सकेगा.
इसे भी पढ़ें: नदी से निकल खेतों में पहुंचा मगरमच्छ, किसानों में मचा हडकंप