Alwar News: अलवर में सूने मकान में चोरों ने घुसकर मचाया हड़कंप, वारदात CCTV में कैद
Alwar News: अज्ञात चोरों ने डॉ. सुरेंद्र जैन के सूने मकान का ताला तोड़कर मकान में रखा कीमती सामान नगदी जेवर और एटीएम कार्ड का फोल्डर सहित अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए.
Alwar: राजस्थान के अलवर में मनु मार्ग हाउसिंग बोर्ड में अज्ञात चोरों ने डॉ. सुरेंद्र जैन के सूने मकान का ताला तोड़कर मकान में रखा कीमती सामान नगदी जेवर और एटीएम कार्ड का फोल्डर सहित अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए. सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में तीन बदमाशों दिखाई दिए हैं. डॉक्टर सुरेंद्र जैन 7 नवंबर को पत्नी के साथ बेटी से मिलने मुंबई गए हुए है और मकान सूना था. चोरों द्वारा एटीएम के इस्तेमाल करने से डॉक्टर को चोरी का पता चला.
साथ ही डॉ. जैन के बेटे कुणाल जो फिलहाल अमेरिका रहते हैं. उनका एटीएम कार्ड घर पर ही था जिसे चोर अपने साथ एटीएम कार्ड के पासवर्ड लिखी डायरी भी ले गए. कुणाल के यस बैंक के खाते से 10 -10 हजार निकलने पर घटना का पता लगा. डॉक्टर की सूचना पर पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो मुख्य गेट का ताला लगा था. अंदर कमरों के ताले टूटे थे और सामान बिखरा पड़ा था. घटना की रिपोर्ट अखेपुरा मोहल्ला निवासी रमेश ने दर्ज कराई है.
बता दें कि अभी डॉक्टर के आने के बाद पता चलेगा कि क्या क्या सामान चोरी हुआ है. डॉक्टर सुरेंद्र जैन के मकान में चोरी करने वाले तीन बदमाश सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिए हैं. फुटेज में एक बदमाश सफेद रंग का शॉल ओढ़े हुए हैं और दूसरे बदमाश की पीठ पर पिट्ठू बैग लटका था. तीसरा बदमाश उनके साथ जाता दिखाई दिया है. बदमाश सीसीटीवी ड्राइव भी अपने साथ ले गए हैं. फुटेज में तीनों बदमाश बाहर जाते दिखाई दिए.
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः