रेंज आईजी उमेश दत्ता अलवर दौरे पर, लक्खी मेलो की सुरक्षा व्यवस्था ली जानकारी
सोमवार को रेंज आईजी उमेश दत्ता अलवर दौरे पर रहे. उन्होंने डीजीपी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी अटेंड की. इस दौरान डीजीपी ने क्राइम कंट्रोल करने के लिए ऑफिसर्स को सख्त निर्देश दिए. साथ ही बदमाशों को पकड़ने के लिए भी योजना बनाकर काम करने के लिए कहा.
Alwar: सोमवार को रेंज आईजी उमेश दत्ता अलवर दौरे पर रहे. उन्होंने डीजीपी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी अटेंड की. इस दौरान डीजीपी ने क्राइम कंट्रोल करने के लिए ऑफिसर्स को सख्त निर्देश दिए. साथ ही बदमाशों को पकड़ने के लिए भी योजना बनाकर काम करने के लिए कहा.
अलवर में हो रही घटनाओं को लेकर आईजी ने कहा कि पुलिस बेहतर काम कर रही है. लगातार सभी मामलों का खुलासा हो रहा है. भिवाड़ी क्षेत्र में जो गैंग सक्रिय हैं. उन गैंग को भी पकड़ने का काम पुलिस कर रही है. बैंक डकैती की घटना में पूरी गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस का सूचना तंत्र मजबूत हो इसके लिए भी बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं . अलवर में बीते दिनों हुई घटनाओं के दौरान पुलिस का सूचना तंत्र काम आया और समय रहते पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया.
उन्होंने कहा कि अलवर सीमावर्ती जिला है. ऐसे में पड़ोसी राज्यों के शहरों की पुलिस से भी समन्वय बढ़ाने का कार्य चल रहा है. जिले में लाखों की संख्या में लोग किराए पर रहते हैं. ऐसे में किराए पर रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति की अब पुलिस के पास पूरी जानकारी होगी. उसके लिए एक विशेष अभियान पुलिस की तरफ से चलाया जाएगा.
इस संबंध में जयपुर रेंज के सभी पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए गए हैं. अलवर के भिवाड़ी में आज तौर पर इसकी आवश्यकता है. क्योंकि भिवाड़ी में देशभर के लोग नौकरी के लिए आते हैं. इसके अलावा अलवर में भी पुलिस की तरफ से किरायेदारों का रिकॉर्ड एकत्र किया जाएगा.
आईजी ने ज्ञानदेव आहूजा के मुद्दे पर कहा कि मामले की पुलिस की तरफ से जांच की जा रही है. इस मामले में पुलिस ने तुरंत वीडियो सामने आने के बाद एफ आई आर दर्ज की. एफ आई आर के बाद आगे की प्रक्रिया पुलिस कर रही है. ज्ञानदेव आहूजा को नोटिस जारी किए जाएंगे. अगर वो जांच में सहयोग नहीं करते हैं. तो उनकी गिरफ्तारी व आगे की प्रक्रिया होगी.
इस दौरान उनकी आवाज की जांच भी कराई जाएगी. पुलिस की तरफ से मामले में हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. मीडिया से बातचीत के बाद आईजी व एसपी तेजस्वीनी गौतम आगामी दिनों में होने वाले भर्तहरि व पांडुपोल लक्खी मेले पर सुरक्षा व्यवस्था के निरीक्षण करने पहुंचे
बता दें कि , आईजी उमेश दत्ता अलवर में पांडुपोल और भर्तहरि मेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए भी आए थे, मेले के दौरान देशभर से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की दिक्कत ना हो. इसके लिए पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने दोनों जगहों का निरीक्षण करते हुए जरूरी कमियां पूरी करने केआदेश भी दिए.
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अन्य खबरें
कोटा के निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, बैराज से बड़े पैमाने पर जल निकासी शुरू, अलर्ट जारी