Alwar: अलवर जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्ट्रेट कांफ्रेंस हॉल में शांति समिति की बैठक की गई. बैठक में जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र सोनी और पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने समुदायों से आपसी समन्वय बनाए रखने की अपील की. बैठक में पुलिस विभाग और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी. उन्होंने अफवाहों पर ध्यान ना देने का अपील की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेव समुदाय के प्रतिनिधि शेर मोहम्मद ने बताया आज बैठक में विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधि और व्यापार संघ सहित जिले के उच्च अधिकारी मौजूद थे. उन्होंने बताया आगामी दिनों में मोहर्रम, पांडुपोल, भर्तृहरि जी का मेला, जैन समाज और व्यापार संघ के कार्यक्रम, कृष्ण जन्माष्टमी जैसे बड़े आयोजन होने हैं, जिसको लेकर सभी ने प्रेम भाईचारे से त्योहारों को मनाने की बात कही.


ये भी पढ़ें- Alwar Crime Graph: अलवर में डर लगता है, 72 घण्टे में हांसी में तीन हत्याएं से दहला इलाका


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें